PM Modi 24 May Rallies: हिमाचल के नाहन, मंडी और पंजाब के दीनागनर व जालंधर में गरजे प्रधानमंत्री मोदी

0
11
PM Modi 24 May Rallies
हिमाचल के मंडी में आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद वहां की लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi 24 May Rallies, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के नाहन और मंडी में चुनावी रैलियां को संबोधित किया। इसके बाद वह पंजाब पहुंचे और राज्य के दीनानगर व जालंधर में जनसभाओं के दौरान कांग्रेस, इंडी गठबंधन और आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी शुक्रवार को सबसे पहले नाहन पहुंचे। यहां उन्होंने चौगान मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत सिरमौरी भाषा में की। उन्होंने सिरमौरी भाषा में सभी को डाल (प्रणाम) व राम-राम भी किया।

  • सिरमौरी लोइया का जिक्र

सिरमौर के सभी देवी देवताओं को किया प्रणाम

मोदी ने सिरमौर के सभी देवी देवताओं को प्रणाम किया और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सभी भी अपने-अपने गांव के मंदिर में मात्था टेकें और बीजेपी की विजय के लिए प्रार्थना करें। उसके बाद घर-घर जाकर केंद्र सरकार के 10 वर्षों के कार्यों को जनता के समक्ष रखें। सिरमौरी लोइया का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने सिरमौरी लोइया को भी अपना पहनावा बनाया था।

पीएम ने सिरमौर के  स्थानीय पकवानों को याद किया

सिरमौर के स्थानीय पकवानों को याद करते हुए पीएम ने कहा, जब भी वह सिरमौर आते थे तो कार्यकर्ता सिरमौरी पकवान असकली, लुश्के, पटांडे और सिडाकु लेकर आते थे, जिसका उन्होंने बहुत स्वाद लिया है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, इनकी सरकारों ने गिरिपार के हाटी समुदाय को पांच दशकों तक लटकाए रखा और बीजेपी की सरकार ने इसे अपना दायित्व समझ कर हाटी समुदाय को एसटी का आरक्षण दिया।

मंडी में भी भाषण की शुरुआत में सभी देवी-देवताओं को किया नमन

प्रधानमंत्री ने मंडी में भी अपने भाषण की शुरुआत में सभी देवी-देवताओं को नमन किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस को केवल धोखा देना व ताला लगाना ही आता है। पीएम ने कहा, हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने लाखों नौकरियां देने की बात की थी, लेकिन इसके विपरीत इन्होंने सर्विस कमीशन पर ही ताला लगा दिया। जयराम ठाकुर ने सैकड़ों संस्थान खोले, उनपर कांग्रेस ने ताला लगा दिया, लेकिन देश धोखेबाजों औश्र दगाबाजों को कभी माफ नहीं करता है।

विदेशों में देश को बदनाम करते हैं राहुल गांधी

पीएम ने कहा, राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश को बदनाम करते हैं। वे राममंदिर पर सवाल उठाते हैं। मैं आपको बताता हूं कि राम मंदिर के लिए लड़ाई लड़ने वाला पहला व्यक्ति एक सिख था। मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, क्या किसी को इस बात से डर लगता है। कांग्रेस वाले कांप रहे हैं। ये देश नहीं चला सकते। ये कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो। ये भूल गए हैं कि ये नया भारत है, ये घर में घुसकर मारता है।

जेल में अपने ‘मालिक’ से आदेश लेने जाते हैं भगवंत मान

प्रधानमंत्री ने दीनानगर रैली से गुरदासपुर, अमृतसर और होशियारपुर के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। पंजाब के सीएम मान पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उनके मालिक जेल गए हैं और वे आॅर्डर लेने के लिए तिहाड़ जेल जाते हैं, वहां से आदेश लाते हैं। मोदी ने इंडी गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि झाड़ू और पंजे वालों ने जनता को मूर्ख बनाया है। ये दिल्ली में एक दूसरे के लिए वोट मांगते हैं और पंजाब में एक दूसरे को गाली देते हैं।

सिख समाज ने हमेशा आगे बढ़कर काम किया

मोदी ने कहा कि राष्ट्र रक्षा हो, आस्था और संस्कृति की रक्षा हो या फिर देश का विकास… पंजाब ने, सिख समाज ने हमेशा आगे बढ़कर काम किया है। उन्होंने अपने संबोधन में कैप्टन अमरिंदर सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस के शहजादे का हुकम मानने से इनकार किया तो उन्हें सीएम पद से हटा दिया गया। इसी तरह आप की सरकार भी दिल्ली से चलती है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE