Petrol and Diesel Prices in India : क्या है भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम, जाने

0
142
Petrol, Diesel Still High : आखिर क्यों कच्चा तेल सस्ता होने पर भी पैट्रॉल और डीजल महंगा है ?
Petrol, Diesel Still High : आखिर क्यों कच्चा तेल सस्ता होने पर भी पैट्रॉल और डीजल महंगा है ?

Petrol and Diesel Prices in India : काफी लम्बे समय से पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कोई गिरावट नहीं आयी है। क्या लोगो को कीमतों से कुछ रहत मिलेगी। हालांकि बजट में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में गिरावट होने की उम्मीद दी। परन्तु लाखो को निराशा का मुख देखना पड़ा है।

देश के कुछ महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर हैं। वहीं, डीजल भी 90 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा बिक रहा है। कार में पेट्रोल या डीजल भरवाने के लिए आपको सबसे पहले एक लीटर की ताजा कीमत जाननी होगी। नीचे कुछ महानगरों की मूल्य सूची दी गई है, जहाँ आप जान सकते हैं

दिल्ली समेत इन महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर बिक रही है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर पर चल रही है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये और डीजल 91.02 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया। दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 94.65 रुपये, जबकि डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड कर रहा था।

एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई

तीन दिन पहले पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई थी। एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद पेट्रोल पर ड्यूटी 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। हालांकि बेसिक एक्साइज ड्यूटी की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कैसे चेक करें रेट?

देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत की जानकारी आप तेल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। ग्राहकों को एक एसएमएस भेजना होगा। अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आप शहर कोड के साथ आरएसपी लिखकर 92249922,49 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं और अगर आप बीपीसीएल के ग्राहक हैं तो आप आरएसपी लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं, जहां कोई समस्या नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : Today Gold Price : क्या है आज सोने का भाव ,जाने प्रति 10 ग्राम भाव