पठानकोट : जवाहर नवोदय विद्यालयों में छठी कक्षा में दाखिले की परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न

0
318
pathankot
pathankot

56.51% विद्यार्थियों ने परीक्षा में लिया भाग

राज चौधरी, पठानकोट
जवाहर नवोदय विद्यालय घरोटा में  आज छठी कक्षा में दाखिले के लिए जिला पठानकोट में 56.51 परसेंट विद्यार्थियों की और से परीक्षा  दी गई।जिला शिक्षा आधिकारियों और जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल की तरफ से इन परीक्षा केन्द्रों का दौरा करके परीक्षा का जायजा लिया गया।   जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी जसवंत सिंह, जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज, उप जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी राजेश्वर सलारीया और जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल आर.के वर्मा ने बताया कि उनकी तरफ से जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाऐ गए थे। सभी केन्द्रों का विभाग की अलग -अलग टीमों से तरफ से दौरा किया गया है। सभी ही केन्द्रों में कोविड 19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए परीक्षा संपन्न हुई है।  जानकारी देते हुए बताया कि जिला पठानकोट में कुल 2610 बच्चों ने नवोदय  विद्यालयों में छठी कक्षा में दाखिले के फार्म भरे थे परन्तु परीक्षा में 1475 बच्चों ने ही भाग लिया। इस तरह कुल 56.51% बच्चों ने नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा के दाखिले की परीक्षा दी।

SHARE