पठानकोट: लायंस क्लब ने जीएनडीयू कॉलेज लामिनी में विद्यार्थियों को Learning License किए वितरित

0
454

राज चौधरी, पठानकोट:

लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में जीएनडीयू कालेज लमीनी में विद्यार्थियों को Learning Driving License बांटे गए। इस दौरान विशेष तौर पर कॉलेज प्रिंसिपल डा. राकेश मोहन शर्मा उपस्थित हुए। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव खोसला एवं चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने बताया कि लायंस क्लब पठानकोट की तरफ से विद्यार्थियों के Learning Driving License बनवाने के लिए कैंप लगाया गया था कैंप में जिन विद्यार्थियों की तरफ से अपने आवेदन फार्म भरे गए थे, उनके ट्रांसपोर्ट कार्यालय में कागजी कार्रवाई पूरी करवाने के बाद लाइसेंस बनकर तैयार हो गए हैं जिन्हें आज विद्यार्थियों को वितरित किया गया हैं, तथा इसके साथ ही विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को तब तक वाहन न चलाने दें, जब तक उनके लाइसेंस नहीं बनते।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को भी लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाने के प्रति जागरूक होने की जरूरत है ताकि ट्रैफिक नियमों के प्रति हर कोई पूरी तरह जागरूक हो सके। अंत में कॉलेज प्रिंसिपल राकेश मोहन शर्मा ने भी लायंस क्लब द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ता, पीआरओ नरेंद्र महाजन, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ संजीव गुप्ता, डॉक्टर तरसेम सिंह, अवतार अबरोल, शरणजीत सिंह, रविंद्र महाजन, प्रिंसिपल राकेश मोहन शर्मा आदि उपस्थित थे।

SHARE