करनाल: जन्मदिन से एक दिन पहले परमवीर ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

0
201

प्रवीण वालिया, करनाल:
करनाल के परमवीर सिंह ने एक नया विश्व रिकार्ड बनाते हुए वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड लंदन में अपना नाम दर्ज करवा कर आज करनाल ही नहीं देश को भी गौरवान्वित किया है। वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड ने भी उसकी इस उपलब्धि का आधिाकारिक प्रमाण पत्र भेज कर इस उपलब्धि पर अपनी मोहर लगा दी है। उल्लेखनीय है कि कल 22 अगस्त को 17 वर्ष के होने जा रहे सेंट थरेसा कॉन्वेंट स्कूल की 12 वी कक्षा के विद्यार्थी परमवीर ने विगत 8 अगस्त को नशे व बाल शोषण के खिलाफ सबसे लम्बे वेबिनार का आयोजन किया था। 21 घंटे 52 मिनट तक लगातार चले इस लाइव वेबिनार में देश के लगभग 20 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 18 वर्ष से कम आयु के 247 बाल वक्ताओं ने नशा खोरी व बाल शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। समाज में औरतों व बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही इन सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध परमवीर सिंह की पहल पर बच्चों ने एक अनूठा अभियान शुरू किया हुआ है। स्पीक अप फैंड्स अभियान के तहत परमवीर द्वारा शुरू इस प्रयास में आज देश के अलग अलग राज्यों के बच्चे शामिल हैं व इन दोनों सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध अपने वीडीओ संदेश व पोस्टर आदि के माध्यम से अपने मन की बात कहते हैं और इसको अभियान के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया जाता है। वर्तमान में फेस बुक पेज पर 10000 से अधिक बच्चे जुड़ चुके हैं और इसे निरंतर समर्थन मिल रहा है। अपने जन्म दिन से एक दिन पहले वर्ल्ड रिकार्ड बुक से इस उपलब्धि को एक नए विश्व रिकार्ड के रूप में मान्यता का प्रमाण पत्र मिलने से परमवीर बेहद उत्साहित है। उसे अपने 17वे जन्म दिन का बेहतरीन उपहार मानता है। परमवीर का कहना है कि मुझे समाज सेवा विरासत व संस्कारों में मिली है और मेरा प्रयास रहेगा कि मैं जीवन भर राष्ट्र व समाज की बेहतरी के लिए कार्य करता रहूं। उन्होंने नशा खोरी की आदत को सुखी परिवार का सबसे बड़ा दुश्मन व बाल शोषण के पीछे की सबसे बड़ी वजह बताते हुए इसकी समाप्ति के लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया। परमवीर की इस उपलब्धि पर उसे उसके अध्यापकों व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने बधाई दी है।

SHARE