Karnal News : कांग्रेस पार्टी कहीं नहीं है वो सिर्फ उल्टी सीधी बयानबाजी में है :ओम प्रकाश धनखड़

0
91
कांग्रेस पार्टी कहीं नहीं है वो सिर्फ उल्टी सीधी बयानबाजी में है :ओम प्रकाश धनखड़
कांग्रेस पार्टी कहीं नहीं है वो सिर्फ उल्टी सीधी बयानबाजी में है :ओम प्रकाश धनखड़

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal News ,करनाल,24 सितंबर, इशिका ठाकुर: प्रदेश की राजनीति गरमाई, नहीं हो रही ब्यानाब्जी कम, एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं नेता, बीजेपी पन्ना प्रमुख सम्मेलन बिप्लब देव और ओम प्रकाश धनखड़ का बयान , कांग्रेस पार्टी कहीं नहीं है वो सिर्फ उल्टी सीधी बयानबाजी में है , उदयभान ने ऐसी भाषा इसलिए इस्तेमाल कि है क्योंकि उन्होंने दीक्षा गांधी परिवार से ली है ,पूरी कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए ।

बीजेपी पार्टी अलग अलग विधानसभा में कार्यक्रम करके अपने आपको मजबूत बनाने में जुटी हुई हैं , जिसके चलते हर विधानसभा में पन्ना प्रमुख सम्मेलन हो रहा, करनाल के घरौंडा विधानसभा में भी पन्ना प्रमुख सम्मेलन हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ , प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव , सांसद संजय भाटिया समेत कई नेता पहुंचे, इस विधासभा से अभी बीजेपी के विधायक हरविंदर कल्याण है जो इस कार्यक्रम को करवा रहे थे। मंच से जहां पार्टी को और ज्यादा मजबूत बनाने के ली रणनीति बनाई गई, वहीं ये भी दावा किया गया कि लोकसभा में 10 की 10 सीट बीजेपी के खाते में जाएगी। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहीं नहीं है वो सिर्फ उल्टी सीधी बयानबाजी में है । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बयानबाजी में अपशब्द इस्तेमाल करते हैं , और सफाई में भी उदयभान ये कहते हैं कि गांव की भाषा में ऐसे ही बात करते हैं । लेकिन मैं बता दूं कि हरियाणा के लोग सम्मान से , प्यार से , इज्जत से, हिम्मत से बात करते हैं।

कांग्रेस पार्टी कहीं नहीं है वो सिर्फ उल्टी सीधी बयानबाजी में है :ओम प्रकाश धनखड़
कांग्रेस पार्टी कहीं नहीं है वो सिर्फ उल्टी सीधी बयानबाजी में है :ओम प्रकाश धनखड़

हरियाणा के किसी भी गांव के लोग ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते जैसी भाषा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तेमाल की है । उन्होंने ऐसी भाषा इसलिए इस्तेमाल कि है क्योंकि उन्होंने दीक्षा गांधी परिवार से ली है । हरियाणा के लोगों ने दीक्षा भगवान से ली है , हरियाणा के लोगों ने राजनीतिक दीक्षा नरेंद्र मोदी से ली है । उन्होंने कहा कि वो आने वाले दिनों में हर विधानसभा में जाएंगे और विरोधी पार्टियों को आने वाले समय में पानी पिला देंगे ।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ भी जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्हों कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्हें शर्मिंदगी होने की बजाए उसी बयान को दोहरा रहे हैं, कभी सुरजेवाला जनता को शापित करते हैं, कभी उदयभान जी ऐसे बयान दे रहे हैं,पूरी कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए । गलती होती है तो उसे सुधारा भी जा सकता है, जैसे रमेश बिधूड़ी ने बयान दिया तो उसके बाद तुरंत राजनाथ सिंह जी ने उस पर खेद प्रकट किया। जिस तरह की कांग्रेस की भाषा है उससे यही लगता है उन्हें अब उम्मीद नहीं बची है

मैंने सोशल मीडिया पर देखा है कि दुष्यंत चौटाला ने डाला है कि धान की खरीद कल से शुरू हो जाएगी। वहीं पानीपत में हुए गैंग रेप और महिला की हत्या पर कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। बहराल सभी पार्टियां जद्दोजहद में लगी हुई हैं कि अपनी पार्टी को मजबूत कैसे बनाया जाए , देखना ये होगा कि इस बयानबाजी से हरियाणा की सियासत और कितनी गर्म होती है।

प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उदयभान के बयान से कांग्रेस की असलियत जनता के सामने आई है और जनता 2024 के चुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह नकारकर इसका जवाब देगी।

बिप्लब देब ने कहा कि पन्ना प्रमुख पार्टी की विजय के सूत्रधार हैं और भाजपा की शक्ति उसका बूथ का कार्यकर्ता है। आगामी चुनाव में विजयश्री दिलाने में हमारे पन्ना प्रमुखों की विशेष भूमिका रहने वाली है। उन्होंने पन्ना प्रमुखों का आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव 2024 के लिए अभी से कमर कस लें और मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं।जिला मीडिया प्रमुख डा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, विधायक मोहन लाल बडोली, जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा,ज़िला प्रभारी दीपक शर्मा, घरौंडा मंडल अध्यक्ष सुभाष कश्यप, मोहिदिनपुर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर राणा, बरसत मंडल अध्यक्ष नरेश कैमला, पिछड़ा वर्ग आयोग की चेयरपर्सन निर्मला बैरागी, नगर पालिका अध्यक्ष हैप्पी लक गुप्ता, विस्तारक दीपक शर्मा, जगदीश राणा, कविंद्र राणा, सोहन सिंह राणा, उप प्रधान रीना, ज़िला महामंत्री राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, ज़िला विस्तारक शशि दुरेजा, मंडल अध्यक्ष सुभाष कश्यप,जोगिंदर राणा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  :Dengue Prevention Measures :इन आयुर्वेदिक उपायों से कम करें डेंगू के लक्षण, नहीं लगाने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर

यह भी पढ़े  : Campaign launched against breaking traffic Rules : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालो पर कसा शिकंजा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE