अवैध रूप से बने डंपिंग प्वाइंट पर युवा समाजसेवियों ने किया अनूठा विरोध

0
282
Panipat News/Young social workers did a unique protest against the illegal dumping point
Panipat News/Young social workers did a unique protest against the illegal dumping point
  • गंदगी के ढेर में बैठकर युवाओं ने किया नाश्ता
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के सेक्टर 25 स्थित जिम खाना क्लब के साथ खुले में अवैध रूप से बने डंपिंग प्वाइंट पर गुरुवार को युवा समाजसेवियों ने अनूठा विरोध किया है। यहां गंदगी के ढेर में बैठकर युवाओं ने नाश्ता किया। भिनभिनाती मक्खियों को हाथ से खाने से हटाते हुए नाश्ता खाते हुए इन युवाओं ने कहा कि अब शहरवासियों को इसकी आदत डाल लेनी चाहिए। क्योंकि जिस तरह गंदगी का निपटान करने में पानीपत के जिम्मेदार फेल हो रहे हैं, उस हिसाब से वह दिन दूर नहीं है, जब कूड़े के ढेर हर जगह होंगे।

युवा समाजसेवियों ने एकजुट होकर किया विरोध

मेयर अवनीत कौर और उनके पिता पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह के साथ मेयर के निजी तौर पर कामकाज संभालने वाले हिमांशु शर्मा ने यह विरोध किया है। काफी युवा समाजसेवियों के साथ एकजुट होकर हिमांशु गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे सेक्टर 25 स्थित डंपिंग प्वाइंट पर गए। यहां कूड़े के ढेर के बीच कुर्सी-मेज लगाकर नाश्ता करने बैठ गए, हालांकि यहां अनगिनत मक्खियां उड़ रही थी। मगर, विरोध जाहिर करने के लिए यहां नाश्ता किया। सैंडविज व अन्य खाद्य पदार्थों पर एक सेकेंड से भी कम समय में मक्खियों ने अपना डेरा जमा लिया।

युवा समाजसेवी की बिगड़ी तबीयत

बदबूदार माहौल में गंदगी के बीच बैठकर पहली बार नाश्ता कर रहे एक युवा समाजसेवी अक्षय मिगलानी की तबीयत कुछ खराब हो गई। विरोध के स्वरूप वे खाना खा तो जरूर रहे थे, मगर उनसे पूरा खाया नहीं गया। इसी बीच उन्हें उल्टियां लगनी शुरू हो गई। हिमांशु शर्मा ने कहा कि कागजों में यह डंपिंग प्वाइंट चार दीवारी जगह पर बना हुआ है। मगर, करोड़ों रुपए के गंदगी निपटान के टेंडर लगाने के बाद भी पानीपत शहर से गंदगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब हालत यह है कि कूड़ा जिम खाना क्लब के साथ खुले प्लॉट में डाला जा रहा है। यह कूड़ा धीरे-धीरे सड़कों पर भी आ गया है।

विरोध प्रदर्शन में ये रहे मौजूद

विक्की सरोहा, अक्षय मिगलानी, रिक्की अरोड़ा, रवि अरोड़ा, नीरज सैनी, गौरव मदान, अनिल शर्मा, कपिल सपरा, अमित, दीपक, सौरव, अभिषेक चुग, भानु राजपाल, अखिलेश, अश्वनी शर्मा आदि मौजूद रहे।
SHARE