जिला पानीपत में हरियाणा कर्मचारी महासंघ का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न

0
202
Panipat News/Workers' conference of Haryana Employees Federation concluded in district Panipat
Panipat News/Workers' conference of Haryana Employees Federation concluded in district Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला पानीपत में हरियाणा कर्मचारी महासंघ का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान विश्वनाथ शर्मा ने की। संचालन सुनील खटाना राज्य महासचिव ने किया। राज्य प्रधान विश्वनाथ शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित करते कहा कि प्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ कर्मचारी जगाओ, पेंशन लागू कराओ, रोजगार बचाओ अभियान का आगाज पानीपत से 11 नवम्बर से शुरुवात करके पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा। कर्मचारी व विभाग विरोधी नीतियों सरकार के प्रति कर्मचारियों में गहरा रोष हैं।

हरियाणा रोजगार कौशल बन्द किया जाए

प्रदेश व सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन सरकार के खजाने पर आर्थिक बोझ का हवाला देकर बन्द की थी। कर्मचारियों के वेतन से काटे जाने वाले अंश के करोड़ों रुपए को प्राइवेट एजेंसी को सौंप दिया। जिससे न तो कर्मचारियों को फायदा हो रहा हैं और ना सरकार को फायदा हो रहा हैं। प्रदेश सरकार हरियाणा कौशल रोजगार के माध्यम से सभी विभागों में भर्ती कर रही हैं। जिससे कर्मचारियों का शोषण कम वेतन देकर किया जा रहा हैं और भविष्य में पक्का होने के हमेशा के लिए रास्ता बंद किया गया। हमारी मांग हैं कि हरियाणा रोजगार कौशल बन्द किया जाए।

मेडिकल कैशलेश सुविधा लागू की जाए

सभी तरह के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, समान काम समान वेतन लागू करना, लाखों खाली पड़े पदों पर नियमिय भर्ती करना, पुरानी एक्सग्रेसिया निति बहाल करना, सभी तरह की वेतन विसंगति दूर करना, सभी विभागों में निजीकरण बन्द करना, सभी प्रकार की बीमारियों के लिए मेडिकल कैशलेश सुविधा लागू की जाए। मीटिंग में जयबीर घणघस, यशपाल देशवाल, अनिल कुंडू, जिला प्रधान महावीर सहरावत, राजेन्द्र नैन, सर्कल सचिव तेजवीर मान पब्लिक हेल्थ से सुभाष, रोडवेज से प्रधान चरण सिंह, नगर निगम से निलम रानी, मिड डे मिल से परमजीत कौर आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता संजय राउत को मिली जमानत, 102 दिन के बाद आएंगे बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE