फैक्टरी में करंट लगने से कर्मचारी की मौत

0
196
  •  फैक्टरी मालिक ने हार्ट अटैक बताकर घर पहुंचाया शव
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत।  शहर बरसत रोड स्थित आस्था फैक्टरी में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। फैक्टरी मालिक हार्ट अटैक से मौत बताते हुए शव को उसके घर छोड़ आया। मगर, बेटे को पता लगा तो उसने पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम के लिए शव सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फैक्टरी मालिक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में राजकुमार ने बताया कि वह दीनानाथ कॉलोनी नूरवाला का रहने वाला है। वे दो भाई व एक बहन है। वह मजदूरी करता है।

फैक्टरी आस्था में सेटलेक्श मशीन चलाते थे था मृतक

उसके पिता महासिंह (57) बरसत रोड स्थित नरेंद्र की फैक्टरी आस्था में सेटलेक्श मशीन चलाते थे। 20 अगस्त की रात करीब 8 बजे उसने अपने पिता को कॉल की थी। मगर, कॉल रिसिव नहीं हुई। इसके बाद करीब 8:15 बजे वह फैक्टरी पहुंचा तो देखा कि वहां उसके पिता बेसुध पड़े हुए हैं। उसने अपने पिता को हिलाया ढुलाया मगर, उसका शरीर कोई हरकत नहीं कर रहा था। उसके शरीर पर पेट, कमर, पैर पर जले हुए निशान व मुंह पर खून लगा हुआ था। इसके बाद उसने देखा कि जहां उसके पिता काम करते थे, वहां पर बिजली की तारें खुली व बिजली के उपकरण खराब थे।

फैक्टरी मालिक ने कहा कि तुम्हारे पिता को हार्ट अटैक आया है

इसी दौरान वहां फैक्टरी मालिक नरेंद्र भी पहुंच गया। जिसने कहा कि तुम्हारे पिता को हार्ट अटैक आया है। इसके बाद वह अपने पिता को नजदीक ही एक निजी अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजकुमार ने जब नरेंद्र को कहा कि वह अपने पिता के शव का पोस्टमार्टम करवाना चाहता है, तो उसने कहा कि पोस्टमार्टम की जरुरत नहीं है। वह जबरदस्ती शव को उनके घर छोड़ आया।
SHARE