HomeहरियाणापानीपतWall Painting Competition में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने पूरे...

Wall Painting Competition में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने पूरे जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया

Aaj Samaj (आज समाज),Wall Painting Competition,पानीपत : म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित की गई वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता, जो कि 17 मई से 19 मई को आयोजित हुई, जिसमें आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने पूरे जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालयों को पानीपत के मॉडल टाउन में स्थित शिवाजी स्टेडियम की दीवारों पर सामाजिक मुद्दों पर पेंटिंग करने को कहा गया था, जिसमें शहर के तमाम स्कूलों ने हिस्सा लिया।

पूरी टीम को विद्यालय में सम्मानित किया गया

शहर की मेयर अवनीत कौर ने आज म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के ऑफ़िस में स्कूल की कला अध्यापिका मोनिका चहल और बच्चों को की टीम को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की तरफ से कक्षा बारहवीं के पीयूष और नीतीश और कक्षा आठवी के सुधांशु, जगन्नाथ, शुभम, करण और लक्ष्मण ने भाग लिया। पूरी टीम को विद्यालय में सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्यातिथि स्कूल के प्रबंधक रामपाल जगलान रहे। प्राचार्य मनीष घनगस ने बताया कि कला से जीवन की और सुंदरता बढ़ जाती हैं, पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों को कला में भी काम करना चाहिए।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular