पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

0
151
Panipat News/Tributes paid to the martyred soldiers on the fourth anniversary of the Pulwama attack
Panipat News/Tributes paid to the martyred soldiers on the fourth anniversary of the Pulwama attack
  • आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों को भगत सिंह यूथ क्लब पानीपत ने दी श्रद्धांजलि
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पुलवामा हमले की चौथी बरसी है।14 फरवरी 2019 को पुलवामा के अवंतीपुरा में जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। आज पानीपत में लाल बत्ती चौक पर भगत सिंह यूथ क्लब, पानीपत की टिम द्वारा इन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, पुलवामा में शहिद हुए जवानों की याद में पुष्पांजलि अर्पित की व मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मोन रख कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। भगत सिंह यूथ क्लब पानीपत के प्रधान अविनाश मलिक ने कहा हमारे 40 बहादुरों ने अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उन पर गर्व है। उनका बलिदान हमें देश को आतंक मुक्त बनाने के लिए प्रेरित करता है।

वेलेंटाइन दिन मना रहे है ये अंग्रेजो की परंपरा है

भगत सिंह यूथ क्लब के फाउंडर गोपी सरपंच, मोहित मलिक व महिला विंग की अध्यक्ष रजनी बेनीवाल ने कहा इस दिन हमारे 40 जवान शहिद हो गए थे, आज का दिन उनकी याद में उनके श्रद्धांजलि देकर याद किया जाता है, गोपी सरपंच ने कहा आज का दिन हम लोग वेलेंटाइन दिन मना रहे है ये अंग्रेजो की परंपरा है ना कि हमारी, आज के दिन हमे अपने देश के वीर जवानों की शहादत को याद करके उनको श्रद्धांजलि देनी चाहिए और उनके नक्शे कदम पर चल कर देश की सेवा करनी चाहिए। इस मौके पर अविनाश मलिक, मोहित मलिक, गोपी सरपंच, विशाल खोखर, युवराज, अमृत खेरा, रजनी बेनीवाल आदि मौजूद रहे।
SHARE