चोरों ने जाटल रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा को बनाया निशाना  – 1 लाख 60 हजार रुपए चुराए

0
268
Panipat News/Thieves target Axis Bank branch on Jatal Road Panipat
Panipat News/Thieves target Axis Bank branch on Jatal Road Panipat
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर के जाटल रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा को निशाना बनाते हुए चोरों ने 1 लाख 60 हजार रुपए चुरा लिए। यह राशि 10-10 रुपए के सिक्के में थी। सूत्रों के मुताबिक चोर बैंक की दीवार तोड़कर भीतर दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने वॉल्ट का दरवाजा तोड़ा और रुपए उड़ा लिए। गनीमत रही कि बैंक वॉल्ट में बड़े नोट नहीं थे। चोर बैंक से 2 लैपटॉप, 2 यूपीएस बैटरी भी ले गए। वहीं चोरों ने बैंक के कई सामान को भी नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी बैंक मैनेजर को दी। बैंक मैनेजर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।

दुकानदार ने दी बैंक की दीवार टूटी होने की सूचना दी

जानकारी अनुसार पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में बिजेंद्र कुमार ने बताया कि वह सेक्टर 36 रोहतक का रहने वाला है। वह पानीपत जाटल रोड स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच में बतौर मैनेजर कार्यरत है। 12 अगस्त की शाम को हमेशा की तरह वे बैंक बंद घर चले गए थे। 13 अगस्त को बैंक के नजदीक दुकानदार अमन निवासी जाटल ने बैंक की दीवार टूटी होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर वह रोहतक से पानीपत पहुंचा। यहां आने के बाद बैंक में गए। बैंक के भीतर चेक करने पर पता लगा कि वॉल्ट का दरवाजा तोड़कर 10 के 10600, 2 लेपटॉप और 2 यूपीएस बैटरी चोरी हो गई। इतना ही नहीं, एफआरएफसी टूटी हुई थी।
SHARE