विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव में की शिरकत 

0
222
Panipat News/The students of Victor Public Senior Secondary School participated in the district level Gita Mahotsav
Panipat News/The students of Victor Public Senior Secondary School participated in the district level Gita Mahotsav
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शुक्रवार को तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव में शिरकत की। विद्यार्थियों ने विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दर्ज की। अधिकारीगणों ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए मॉडल्स की प्रशंसा की। ललित कला विभाग के छात्रों ने पेंटिंग्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई।

विद्यार्थी हर साल ही इस महोत्सव में भाग लेते हैं

इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें बारहवीं कक्षा की छात्रा आकांक्षा ने भाग लिया। प्राध्यापक बलकार सिंह ने बताया की विक्टर स्कूल के विद्यार्थी हर साल ही इस महोत्सव में भाग लेते हैं। उन्होंने बताया की गीता का उपदेश जीवन जीने का सार है। मैनेजर विक्रम गाँधी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की हमें महाभारत के अंग गीता सार से शिक्षा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी 2 से 4 तारीख तक चलने वाले इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें :रेडक्रॉस भवन में मनाया विश्व एड्स दिवस

ये भी पढ़ें : डीएवी पीजी कॉलेज बना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की जोनल ,इंटर जोनल, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन

ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम

SHARE