चिरायु योजना एवं आयुष्मान कार्डो को लेकर मुख्यमंत्री ने की सभी उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक

0
219
Panipat News/The Chief Minister held a review meeting with all the Deputy Commissioners regarding Chirayu Yojana and Ayushman cards.
Panipat News/The Chief Minister held a review meeting with all the Deputy Commissioners regarding Chirayu Yojana and Ayushman cards.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वीरवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ चिरायु योजना एवं आयुष्मान कार्डो की प्रगति रिपोर्ट को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हमारे प्रदेश की चिरायु योजना की देशभर में चर्चा है, इसलिए हर जिले में सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शत-प्रतिशत जल्द से जल्द पूरा करें।

परिवार पहचान पत्र योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

उन्होंने कहा कि निरोगी हरियाणा के तहत हम सब लोगों ने मिलकर सुखी समाज को आगे बढ़ाते हुए जनता की भलाई के लिए उनके संरक्षक  के रूप में कार्य करना है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित कार्य को लेकर भी सभी उपायुक्तों एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। भविष्य में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही सभी सरकारी योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ मिलेगा। इसलिए लोगों को इस से सम्बंधित आ रही समस्यों का निवारण जल्द से जल्द किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

अधिकारियों तथा कर्मचारियों का भी सहयोग लें

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित कार्यो का जल्द से जल्द निपटान करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का भी सहयोग लें। इस उपरान्त उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार परिवार पहचान पत्र एवं आयुष्मान कार्डो के बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. जयंत आहुजा व क्रिड मैनेजर मोनिका गुलिया सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
SHARE