केयूके की मेरिट सूची में छाए आर्य कॉलेज के पर्यटन विभाग के विद्यार्थी

0
239
Panipat News/Students of tourism department of Arya College dominated the merit list of KUK
Panipat News/Students of tourism department of Arya College dominated the merit list of KUK
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज के पर्यटन विभाग के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने केयूके द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों की मेरिट सूची में स्थान पाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अंकुर मित्तल सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी साथ ही उन्होंने मेरिट में विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि पर्यटन विभाग के द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सोनिया ने 438 अंक लेकर मेरिट सूची में प्रथम स्थान, सागर कुमार ने 420 अंक लेकर द्वितीय स्थान, सत्यम ने 391 अंक लेकर पांचवा स्थान, खुशी ने 370 अंक लेकर आठवां स्थान, अंजलि रानी ने 361 अंक लेकर ग्यारहवां स्थान, साना ने 356 अंक लेकर तेरहवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है।

मंजिल निर्धारित कर हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए सफलता अवश्य मिलती है

महाविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी महाविद्यालय का नाम देश व प्रदेश में निरंतर रोशन कर रहे हैं जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की मैनेजमेंट प्रत्येक क्षेत्र में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने आह्वान किया कि विद्यार्थियों को मंजिल निर्धारित कर हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए सफलता अवश्य मिलती है। इस अवसर पर प्रो.नवीन सहित अन्य  कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
SHARE