सेंट ज़ेवियर हाई स्कूल के खिलाड़ियों ने ग्रेपलिंग मे लहराया परचम

0
424
Panipat News/St. Xavier's High School players wave in grappling
Panipat News/St. Xavier's High School players wave in grappling
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। 15 वीं जीएफआई नेशनल ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 21अगस्त तक सोनीपत ऋषिकुल विद्यापीठ में किया गया। इस प्रतियोगिता में सेंट ज़ेवियर स्कूल के 7 खिलाड़ियों ने हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 1 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक, 3 कांस्य पदक सहित 7 पदकों पर कब्जा जमाते हुए स्कूल, क्षेत्र, स्कूल व हरियाणा  का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है।

लगभग 1 हजार खिलाड़ियों ने पदक जीतने के लिए आजमाइश की

स्कूल प्राचार्य डॉ. अनुज सिन्हा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के 7 खिलाड़ियों का चयन ग्रेपलिंग संघ हरियाणा द्वारा किया गया था। इस ग्रेपलिंग प्रतियोगिता मे पूरे भारत के 22 प्रदेशों के ग्रेपलिंग खेल के लगभग 1 हजार खिलाड़ियों ने पदक जीतने के लिए जोर आजमाइश की। इस ग्रेपलिंग प्रतियोगिता मे हरियाणा टीम की ओर से पदक विजेता खिलाड़ी 13 आयु वर्ग के 66 भारवर्ग में गर्व रुहल ने स्वर्ण पदक, 14 आयु वर्ग के  62 भार वर्ग में हरमन देसवाल ने कांस्य पदक जीता।

वर्ल्ड ग्रेपलिंग चैंपियनशिप के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया

14 आयु वर्ग के 100 भार वर्ग में यशपाल कांस्य पदक, 17 आयु वर्ग के 85 भार वर्ग में वंश रुहल ने रजत पदक, 17 आयु वर्ग के 100 भार वर्ग में ओम ने रजत पदक, 18 आयु वर्ग के 58 भार वर्ग में गौरव रावल ने कांस्य पदक, इसके अलावा हितेन रुहल ने भी प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन सबका दिल जीता। 3 खिलाड़ियों ने अपना चयन स्पेन में आयोजित होने वाली (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर) वर्ल्ड ग्रेपलिंग चैंपियनशिप के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है।

ये रहे मौजूद

स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र कुंडू एवं स्कूल  प्राचार्य डा. अनुज सिन्हा दवारा जोरदार स्वागत किया गया। इस उपलब्धि पर उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर (खेल) विकास शर्मा, कोच संजीव तोमर, बैडमिंटन कोच पारस,  कोऑर्डिनेटर निलिमा श्रीधर, कोऑर्डिनेटर शिल्पी जैन, कोऑर्डिनेटर आशीष जैन आदि मौजूद रहे।
SHARE