श्री श्याम बाबा ध्वजा यात्रा 2 मार्च काे निकाली जाएगी 

0
235
Panipat News/Shri Shyam Baba Dhwaja Yatra will be taken out on March 2
Panipat News/Shri Shyam Baba Dhwaja Yatra will be taken out on March 2
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वृंदावन ट्रस्ट की श्री श्याम बाबा ध्वजा यात्रा 2 मार्च काे निकाली जा रही है। ट्रस्ट संरक्षक विकास गाेयल, प्रधान राकेश बंसल व महासचिव हरीश बंसल ने बतााया यात्रा काे लेकर समिति पदाधिकारी और अन्य सभी सेवादार श्रद्धालुओं की सेवा की तैयारियाें में लगे हुए हैं। साथ ही पानीपत शहरवासियाें समेत अासपास के जिलाें में भी श्रद्धालुओं से संपर्क कर यात्रा में शामिल हाेने के लिए न्याैते दिए जा रहे हैं। रास्ते में तय किए गए सभी पड़ावाें में जहां-जहां भी नए श्रद्धालु यात्रा में शामिल हाेंगे, उन सभी काे वहीं पर ही ध्वज उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

6 जगहाें पड़ावाें बाद 7वां पड़ाव श्री श्याम बाबा का दरबार 

श्री श्याम बाबा ध्वजा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के आराम और खाने पीने की व्यवस्थाओं के लिए 7 मुख्य पड़ाव तय किए गए हैं। यहां पर पुनीत गर्ग आशीष गर्ग नवीन गर्ग  सभी पढ़ाओ की जिम्मेवारी इन भाइयों को दी गई है पहला पड़ाव जीटी राेड स्थित सिंगला स्पिनर्स में हाेगा। यहां माेहन लाल सिंगला की तरफ से पुरानी दिल्ली के पराठाें की सेवा मिलेगी। दूसरा पड़ाव बंसल फार्म हाउस पर हाेगा। यहां धनराज बंसल और शिवकुमार बंसल साउथ इंडियन व्यंजन खिलाएंगे। तीसरा पड़ाव आर जी आई इंटरप्राइजेज हाेगा। यहां ईश्वर गाेयल खिचड़ी खिलाएंगे।

सभी श्याम प्रेमियों को निमंत्रण दे रहे हैं

चाैथा पड़ाव जमना फिलिंग स्टेशन हाेगा। यहां राजेंद्र गाेयल पानीपत के मशहूर हलवाई हट्टा की आलू लाैंजी कचाैरी खिलाएंगे। पांचवा पड़ाव गांधी आदर्श काॅलेज के सामने हाेगा। यहां मुजफ्फर नगर की कुल्हड़ कढ़ी चावल, छाेले चावल व जैन की शिंकजी मिलेगी। छठा पड़ाव गीता यूनिवर्सिटी हाेटल सराेवर के सामने रहेगा। यहां पर निशांत गाेयल बहादुरगढ़ के कुरकुरे पकाैड़े खिलाएंगे। जोगिंदर कुंडू संजय गोयल दिनेश गर्ग सुनील रावल यह भाई पानीपत से चुलकाना तक के सभी गांव को संभाल रहे हैं सभी श्याम प्रेमियों को निमंत्रण दे रहे हैं।

श्याम बाबा के दरबार काे भव्य रूप देने का काम जारी 

चुलकाना मंदिर समिति के प्रधान रोशनलाल छाैक्कर ने बताया कि दरबार काे भव्य रूप देने के लिए काम जारी है। इसकाे लेकर अभी श्रद्धालुओं के लिए सामने वाला गेट की खाेल रखा है। कंस्ट्रक्शन का काम चलने के कारण श्रद्धालुओं के लिए अभी सारे मार्ग खाेल पाना संभव नहीं है, क्याेंकि सामान भी बिखरे पड़े हैं। 1 मार्च से पहले कंस्ट्रक्शन का सारा काम पूरा करने का समय तय किया हुआ है। वापसी के लिए ट्रस्टी राहुल गुप्ता जी मेहनत कर रहे हैं ताकि किसी भी श्याम प्रेमी को दिक्कत ना आए बाक श्रद्धालुओं की सुविधा में हर तरह से बेहतर काम कराए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : GST Council Meeting में हुए कई बड़े फैसले, ये सब चीजें हो जाएंगी सस्ती

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE