आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। श्री राधा रमण मंदिर विराटनगर के 24वें वार्षिकोत्सव के तृतीय दिवस पर संतो के पावन सानिध्य में शाम 6:30 बजे से देर रात तक एक शाम जुगल जोड़ी के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें ठाकुर जी के अनन्य सेवक बृज रसिक राजीव शास्त्री सोनीपत वाले ने युगल जोड़ी सरकार के रसीले भजन सुना। कार्यक्रम ने समा बांध दिया। उन्होंने खो गया मेरा दिल महलों की मस्त बहारों में, इक वारि आ वन श्यामा वे, कर दो नजर कर्म लाडली आदि भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
भंडारे की उत्तम व्यवस्था की गई
कार्यक्रम के उपरांत अटूट अमृत्तुल्य भंडारे की उत्तम व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय जैन, संजीव दहिया, ललित जावा, मुकेश मदान, महिंदर मुंजाल, पार्षद अनिल बजाज, अशोक छाबड़ा, सुरिंदर परुथी, मंदिर सभा के प्रधान विपिन चुघ, गुलशन बरेजा, सुदेश, राजीव, जुगल, कपिल, गुलशन, विक्की, हैप्पी आदि उपस्थित रहे। राधा रमण मंदिर के प्रधान विपिन चुघ ने अपनी समस्त कार्यकारिणी के साथ उपस्थित संत महापुरुषों तथा अतिथियों का शाल व पटका पहना कर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें – Earthquake Update: तुर्की और सीरिया भूकंप से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें तुर्कियें में फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप
Connect With Us: Twitter Facebook