कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल के साथ गोहाना रोड के दुकानदारों ने किया रोड जाम

0
319
Panipat News/Shopkeepers of Gohana Road along with Congress leader Sanjay Aggarwal blocked the road
Panipat News/Shopkeepers of Gohana Road along with Congress leader Sanjay Aggarwal blocked the road

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

 

पानीपत: कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल व गोहाना रोड के दुकानदारों ने गोहाना रोड की खस्ता हालत को देखते हुए रोड जाम कर दिया। वहीं दुकानदारों ने बताया कि पिछले 2 सालों से गोहाना रोड प्रशासन द्वारा उधेड़ कर ऐसे ही छोड़ दिया है, जिस कारण आने जाने वाले को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में गोहाना रोड की मार्केट का व्यापार भी ठप हो गया है। वही लोगों ने बताया कि गोहाना रोड पर डिवाइडर बनाने के चक्कर में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रोड बीच से उधेड़ दिया जिस कारण प्रतिदिन कोई ना कोई हादसा हो रहा है।

 

 

Panipat News/Shopkeepers of Gohana Road along with Congress leader Sanjay Aggarwal blocked the road
Panipat News/Shopkeepers of Gohana Road along with Congress leader Sanjay Aggarwal blocked the road

रोज कोई ना कोई हादसा गोहाना रोड पर हो रहा है

वहीं कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल मौजूदा विधायक और सांसद को घेरते हुए कहा कि गोहाना रोड पर विधायक व सांसद का घर नहीं है। इसलिए पिछले 2 साल से गोहाना रोड का कार्य बंद पड़ा है ऐसे में हर रोज कोई ना कोई हादसा गोहाना रोड पर हो रहा है। कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 15 दिन के अंदर यह कार्य नहीं चला तो हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व्यापारी भाइयों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने यह भी कहा की देश में व्यापारी सबसे ज्यादा टैक्स देता है, परंतु आज व्यापारियों के साथ मौजूदा सरकार बहुत ही गलत कर रही है।

 

 

 

ये भी पढ़ें : जन कल्याण मंच व सनातन धर्म संगठन द्वारा 14 अगस्त को शहर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

SHARE