आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कोरोना महामारी बचाव हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन किया

0
317
Panipat News/Organized awareness campaign for prevention of corona epidemic in Arya Senior Secondary School
Panipat News/Organized awareness campaign for prevention of corona epidemic in Arya Senior Secondary School
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड़ पानीपत के परिसर में कोरोना महामारी बचाव हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें डा. अर्चना गुप्ता (जिला अध्यक्ष बीजेपी), डा. जगजीत आहूजा (चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा), रविन्द्र भाटिया (महामन्त्री एवं पार्षद), डा. मंजू (चिकित्सा प्रकोष्ठ सहसंयोजक) मुख्य अतिथि के रूप में रहे। अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनगस ने की। मंच संचालक प्रमोद चौपड़ा द्वारा किया गया।

बुस्टर डोज भी लगवा लेनी चाहिए

डा. अर्चना गुप्ता ने विद्यालय के स्टाफ सदस्यों व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी एक वैश्विक महामारी है, जिससे सारा संसार जूझ रहा है। यह एक ऐसी बीमारी है जो कि अपना असर तुरन्त नहीं दिखाती है इसका असर 4 से 14 दिन में दिखना प्रारंभ होता है। इसलिए हमें कोरोना से बचाव करने के लिए जो भी सावधानियां हैं जैसे कि किसी अन्य व्यक्ति से मिलने पर हाथ मिलाने से परहेज, खांसी, जुकाम होने वाले व्यक्ति से दूर रहना, मुंह पर मास्क लगाना इत्यादि। इसलिए हमें इस बीमारी से बचने के लिए टीके लगवा लेने चाहिए। जिन्हें ये टीके लग चुके हैं, उन्हे बुस्टर डोज भी लगवा लेनी चाहिए।

पुष्प माला व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत और अभिनन्दन किया

प्राचार्य मनीष घनगस ने विद्यालय में आए सभी अतिथिगणों का विद्यालय प्रांगण में पहुचने पर पुष्प माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत और अभिनन्दन किया। उन्होेने कहा कि विद्यालय में भी एक शिविर इसी माह के अन्त में दिनांक 27 अगस्त 2022 को लगवाया जाएगा। जो व्यक्ति बुस्टर डोज लगवाना चाहते हैं, वे विद्यालय में आकर डोज लगवा सकते हैं, इस अवसर पर अनिल कुमार, अनिल शर्मा, दिनेश शर्मा, गौरव, हरपाल, जितेन्द्र सिंह , प्रवीण वर्मा, रविन्द्र रावल, सुन्दर रावल, सोनू वर्मा, सुरजीत, संजय, शिवम, विशाल, कुशाल सहगल, विनोद मैहला उपस्थित रहे।
SHARE