आईबी पीजी कॉलेज में एनएसएस यूनिट ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए रैली निकाली

0
119
Panipat News/NSS unit took out a rally for environmental protection in IB PG College
Panipat News/NSS unit took out a rally for environmental protection in IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित स्थानीय आईबी पीजी कॉलेज में एनएसएस यूनिट द्वारा स्पेशल कैंप के चौथे दिन का आयोजन किया गया। प्रातः कालीन सत्र में स्वयंसेवकों को योगा और मेडिटेशन करवाया गया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए रैली निकाली गई। जिसमें स्वयं सेवकों ने “चलो उठो सब हाथ मिलाए, पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं”,  “आओ मिलकर वृक्ष लगाएं, पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं के नारे लगाए”। प्रातः कालीन सत्र में डॉ प्रवीण लाइब्रेरियन आईबी कॉलेज पानीपत ने स्वयंसेवकों को लाइब्रेरी की किताबों के बारे में जानकारी दें।

लक्ष्य निर्धारित है तो हम मेहनत करके अपना रोजगार शुरु कर सकते हैं

प्रो. दलजीत सिंह देशबंधु कॉलेज पानीपत, ने स्वयं सेवकों को यह बताया कि जब भी हम कोई फल खाते हैं तो उसके बीज को हमें फेंकना नहीं चाहिए, उसके बीज को हमें मिट्टी में दबाना चाहिए, ताकि वह भी पौधे के रूप में परिवर्तित हो सके और बाद में वही पौधा बड़ा होकर पेड़ बन सके और सबको छाया दे सके। उन्होंने उस बीज की कल्पना आज के युवा के साथ की। उन्होंने यह भी बताया कि अगर एक छोटे से बीज में इतनी ताकत हो सकती है कि वह बड़ा होकर सभी को छाया दे सकता है, तो आज के युवा में इतनी ताकत क्यों नहीं हो सकती कि वह सभी के लिए समाज सेवा का कार्य कर सकें।

युवाओं को अब आत्मनिर्भर बनना होगा

सायं कालीन सत्र में सोनू प्रोजेक्ट मैनेजर, रेड क्रॉस आरसीआईटी ने रोजगार पर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने स्वयंसेवकों को यह समझाया कि अगर हमारा लक्ष्य निर्धारित है तो हम मेहनत करके अपना रोजगार शुरु कर सकते हैं। सोनू सिंह, प्रोजेक्ट निर्देषक रेडक्रोस आरसीआईटी ने भाग ले रहे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अब आत्मनिर्भर बनना होगा, नौकरी की तरफ न जाते हुए स्वयं रोजगार व नए उद्योगों को खोलने की तरफ जाना चाहिए।

स्वयंसेवकों को संतुलित आहार के बारे में बताया

इन्नर व्हील क्लब की डॉ. श्रेया मिडा ने स्वयंसेवकों को संतुलित आहार के बारे में बताया। उन्होंने यह कहा कि किसी भी विटामिन की अति हमारे शरीर को खराब करती है हमें अपने आहार में संतुलित आहार को शामिल करना चाहिए जिसमें सारे विटामिंस भरपूर मात्रा में हो। उन्होंने कैंप में लड़कियों को सेनेटरी पैड भी बांटे। वहीं पर इनरव्हील क्लब की प्रधान मेघा भाटिया ने स्वयंसेवकों को समाज सेवा के प्रति जागरूक किया उन्होंने यह कहा कि हमें जरूरतमंद की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रोफेसर साक्षी और प्रोफेसर सुमन मलिक ने अहम भूमिका निभाई।
Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE