आदर्श एक विश्वास सोसायटी ने अंधविद्यालय में मनाई होली 

0
181
Panipat News/Adarsh ​​Ek Vishwas Society celebrated Holi in blind school
Panipat News/Adarsh ​​Ek Vishwas Society celebrated Holi in blind school
  • बच्चों व स्टाफ के लिए लगाया मेडिकल कैम्प
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आदर्श एक विश्वास के द्वारा राजकीय अंधविद्यालय पानीपत में बच्चो व स्टाफ़ के लिए मेडिकल कैम्प लगाया गया, जिसमें डॉ अंकुर सभरवाल व डॉ श्रेया सभरवाल ने बच्चों के दांतों की जांच की। डॉ राजेश कौशल सांस रोग विशेषज्ञ ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। कैम्प का शुभारंभ सरकारी अस्पताल के नोडल ऑफिसर डॉ ललित वर्मा व डॉ रिंकु सांगवान ने किया। सामान्य अस्पताल से पहुंचे नोडल ऑफिसर डॉ ललित वर्मा ने बताया कि आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे टीबी मुक्त अभियान में क्षयमित्र में रूप हम साथ हैं।

बच्चों को फल व जूस वितरित कर होली की शुभकामनाएं दी

वहीं आदर्श एक विश्वास के अध्यक्ष नवीन मुंजाल ने बताया इस मेडिकल कैम्प में बच्चो की दांतों की जांच की गई और दवाई उपलब्ध करवाई। बच्चों के फेफड़ो की जांच की गई। प्रदीप कश्यप व अजय दुबे के द्वारा बच्चों के खून की जांच की गई। डॉ अंकुर सभरवाल व श्रेया सभरवाल ने बताया कि जिन बच्चों को दांतों के इलाज की ज़रूरत है उन बच्चों का इलाज भी हर संभव प्रयास से करवाया जाएगा। बाद में बच्चों को फल व जूस वितरित कर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विक्रांत महाजन, डिंपल तागरा, अतर सिंह, स्कूल के प्रिंसिपल मुनीश जैन मोजूद रहे।
Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE