मतलौडा सरपंच सरोज देशवाल बनी सरपंच एसोसिएशन की ब्लाक प्रधान

0
213
Panipat News/Matlauda Sarpanch Saroj Deshwal became the block head of Sarpanch Association
Panipat News/Matlauda Sarpanch Saroj Deshwal became the block head of Sarpanch Association
  • घूंघट के साथ साथ चौधर भी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्थानीय खण्ड कार्यालय परिसर में गुरूवार को सरपंच एसोसिएशन का गठन करने के लिए मतलौडा खण्ड के सभी नवनियुक्त सरपंचों की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के सभी 34 गावों के सरपंचों ने हिस्सा लिया। बैठक में सरपंच एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। सरपंचों ने ब्लाक की चौधर का सेहरा सरपंच सरोज देशवाल के सिर बांधा। जिसमें सर्वसम्मति से मतलौडा सरपंच सरोज देशवाल पत्नी जसमेर देशवाल को मतलौडा ब्लाक की सरपंच एसोसिएशन का प्रधान चुन लिया गया। थिराना सरपंच कुलदीप सिंह को उपप्रधान, नारा सरपंच रणबीर खर्ब को सचिव और सिठाना सरपंच सतनाम सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया।

ई टेंडरिंग प्रणाली पर दोबारा विचार करके बीच का कोई रास्ता निकालना चाहिए : सरोज देशवाल 

सभी सरपंचो ने प्रधान सरोज देशवाल व उनके पति जसमेर देशवाल का फूलमालाओ से स्वागत किया और मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। सरपंच सरोज देशवाल ने घुंघट में ही सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर एसोसिएशन प्रधान सरपंच सरोज देशवाल ने कहा कि सरकार ने ई टेंडरिंग प्रणाली पर दोबारा विचार करके बीच का कोई रास्ता निकालना चाहिए। जिससे सरकार और सरपंचों के बीच अच्छा तालमेल बना रहे और गांवो में विकास कार्य करवाने में कोई दिक्कत ना आए। इस अवसर पर आसनखुर्द सरपंच महिपाल सिंह, थिराना सरपंच कुलदीप सिंह, सुरेन्द्र राठी, राजरानी, महाबीर अटावला, हरदीप रेरकलां, नौरंग व नरेश कुमार समेत क्षेत्र के सभी सरपंच मौजूद रहे।
SHARE