Lord Parshuram Jayanti : ददलाना गांव में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान परशुराम जयंती 

0
163
Panipat News/Lord Parshuram Jayanti
Panipat News/Lord Parshuram Jayanti
Aaj Samaj (आज समाज),Lord Parshuram Jayanti,पानीपत : ब्राह्मण धर्मशाला ददलाना में भगवान परशुराम जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गई। इस अवसर पर हवन, यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने यज्ञ में आहुति डालकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त किया। भगवान परशुराम जयंती में विशेष रूप से पधारे आलोक राय महाप्रबंधक एनआरपीएल, अतुल नैथानी उप महाप्रबंधक मार्केटिंग डिविजन , मुकेश शर्मा मुख्य महाप्रबंधक आईएसआरपीएल और पूर्व सरपंच ददलाना नरेंद्र राणा ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।

दुराचारी लोगों को सबक सिखाने के लिए भगवान अवतार लेते हैं

संत महात्मा किसी एक समाज के न होकर सभी समाजों को साथ लेकर चलते हैं । उन्होंने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान परशुराम को विष्णु के दशावतारों में से छठा अवतार माना जाता है। उनके पिता ऋषि जमदग्नि ने पुत्र प्राप्ति के लिए एक महान यज्ञ किया था। इस यज्ञ से प्रसन्न होकर इंद्रदेव ने उन्हें तेजस्वी पुत्र का वरदान दिया था और फिर अक्षय तृतीया को परशुराम का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है और दुराचार बढ़ता है तो दुराचारी लोगों को सबक सिखाने के लिए भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेते हैं। इस अवसर पर गोपीचंद शर्मा, रोशन लाल, लख्मी चंद शर्मा, सतनारायण शर्मा, राममेहर शर्मा, सतनारायण शास्त्री, कश्मीरी लाल, विनोद शर्मा, दयाराम, अशोक कुमार, राजेश कुमार, प्रदीप शर्मा आदि सहित सैंकड़ों लोगों ने यज्ञ में आहुति डाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त किया।
SHARE