Joy Firing : हर्ष फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, पंप गन बरामद

0
121
Panipat News/Joy Firing 
Panipat News/Joy Firing 

Aaj samaj (आज समाज),Joy Firing ,पानीपत:

थाना तहसील कैंप क्षेत्र के अंतर्गत जसबीर कॉलोनी में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के आरोपी दीपक उर्फ दीपू पुत्र जगदीश लाल निवासी गीता कॉलोनी नूरवाला को थाना तहसील कैंप पुलिस ने वीरवार सायं गिरफ्तार किया। थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि थाना तहसील कैप में सुरक्षा एजेंट तैनात सिपाही प्रदीप ने शिकायत देकर बताया था कि सुरक्षा शाखा इंचार्ज एएसआई प्रमोद ने 1 जून को उसके पास एक वीडियो भेजी है। जिसमे एक युवक किसी फंक्शन के दौरान हथियार से हवा में गोली चला रहा है। उसने जांच पड़ताल की तो पता चला दीपक उर्फ दीपू निवासी तहसील कैंप वार्ड नंबर 2 के एमसी पवन का सगा भाई है। दीपक उर्फ दीपू ने नूरवाला की जसबीर कॉलोनी में दशहत फैलाने कि नियत से फायर किया है। सुरक्षा एजेंट सिपाही प्रदीप की शिकायत पर थाना तहसील कैंप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

दहशत फैलाने की नियत से पंप गन से 4-5 हवाई फायर किये थे

इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी दीपक उर्फ दीपू ने हर्ष फायरिंग की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर व पंप गन है। वर्ष 2021 में थाना किला में दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में रिवाल्वर व लाइसेंस जमा हो गया था। दोस्तों में वह अपना रूतबा बनाने के लिए कभी कभी पंप गन को साथ लेकर चलता है। करीब एक साल पहले वह जसबीर कॉलोनी में दोस्त मनीत की शादी में गया था। वहा पर उसने दोस्तों में अपना रूतबा बढ़ाने और आमजन में दहशत फैलाने की नियत से अपनी पंप गन से 4-5 हवाई फायर किये थे। बाद में उसने दशहत फैलाने के लिए उसकी वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पंप गन बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 2 June 2023: कर्क और मकर राशि पर ग्रह बहुत मेहरबान नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कन्या और धनु राशि पर खतरे की घंटी बज रही है. 

यह भी पढ़ें : Tulsi Plant Vastu : वरदान है तुलसी, जानिए तुलसी के कई बड़े फायदे, करते ही घर में होने लगती है धन की वृद्धि

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE