गीता महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के साथ किया 

0
241
Panipat News/Inaugurated the second day of Gita Mahotsav program with chanting
Panipat News/Inaugurated the second day of Gita Mahotsav program with chanting
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राजकीय महिला महाविद्यालय मडलोडा में जिला प्रशासन पानीपत के निर्देशानुसार और प्राचार्य डॉक्टर संदीप कदवाल की अध्यक्षता में संस्कृत विभाग के द्वारा चलाए जा रहे गीता महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गीता जयंती महोत्सव के इस ऐतिहासिक अवसर को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। गीता का ज्ञान उस वक्त जितना महत्वपूर्ण उपयोगी था आज के समय में उतना ही उपयोगी है।

प्रतियोगिताएं करवाने का उद्देश्य गीता के उपदेश को जन-जन तक पहुंचाना

अगर विद्यार्थी अपने जीवन काल में गीता के ज्ञान को अपना लें तो वे अवश्य ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को जो गीता का उपदेश दिया था उस संदेश को युगो युगो तक याद रखा जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय में रंगोली बनाओ प्रतियोगिता, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के अनेक छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाने का उद्देश्य गीता के उपदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
SHARE