उच्च अधिकारी अपने अधिकारियों और अंसल मालिकों को बचाने के लिए दबा रहे हैं करोड़ों का घोटाला : स्वामी 

0
173
Panipat News/High officials are suppressing crores scam to save their officers and Ansal owners: Swami
Panipat News/High officials are suppressing crores scam to save their officers and Ansal owners: Swami
  • अंसल एपीआई में हो रहे घोटाले की अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा को शिकायत
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अंसल एपीआई पानीपत में हो रहे करोड़ों के घोटाले को लेकर मंगलवार को जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार को शिकायत पत्र भेजते हुए आरोप लगाया कि विभाग के उच्च अधिकारी अपने जूनियर अधिकारियों और अंसल मालिकों को बचाने के लिए सरकार के सैकड़ों करोड़ के घोटाले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार शासन प्रशासन को इस महा घोटाले की कई बार शिकायतें की गई, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई ना होना उच्च अधिकारियों की नियत पर शक पैदा करता है।

बड़े-बड़े अवैध भवन तक बनवा दिए

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा महानिदेशक कंट्री एंड टाउन प्लैनिंग डिपार्टमेंट चंडीगढ़ को भी ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें फर्जी तरीके से बिना प्लानिंग के जिला योजनाकार अधिकारियों और अंसल मालिकों ने मिलीभगत करके काफी यूडी लैंड को बिकवा कर उसमें बड़े-बड़े अवैध भवन तक बनवा दिए गए। यहां तक कि इन अधिकारियों द्वारा इन यूडीलैंड के अंदर आने वाली सरकारी सड़कों को भी बिकवा दिया गया। उन्होंने कहा कि यह विभाग हरियाणा के ईमानदार मुख्यमंत्री के पास है।

इतना बड़ा घोटाला हो और उसकी जांच ना हो यह शक पैदा करता है

जहां सरकार जीरो टोलरेंस की बात करती है, उसमें उनके ही विभाग में इतना बड़ा घोटाला हो और उसकी जांच ना हो यह कहीं ना कहीं शक पैदा करता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस घोटाले के प्रमाण सहित जानकारी दी गई, लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में अतिरिक्त मुख्य सचिव कंट्री एंड टाउन प्लान वित्त विभाग के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करके सरकार को जगाने का कार्य किया जाएगा और जब तक इस घोटाले का पर्दाफाश नहीं होता तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें : नगरपालिका व दमकल कर्मियों ने प्रदर्शन कर अग्निशमन विभाग के विलय का किया विरोध

ये भी पढ़ें :नपा प्रशासन ने राव तुलाराम चौक को करवाया अतिक्रमण मुक्त

ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE