गर्जना रैली 19 दिसंबर को रामलीला मैदान में होगी : रामवीर चौहान

0
286
Garjana rally will be held at Ramlila Maidan on December 19: Ramveer Chauhan
Garjana rally will be held at Ramlila Maidan on December 19: Ramveer Chauhan

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
भारतीय किसान संघ ने दिल्ली में होने वाली 19 दिसंबर को किसानों की दिल्ली में गर्जना रैली को लेकर मंगलवार को मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता की।

लाखों किसान इकट्ठे होकर भारत सरकार को नींद से जगायेंगे

प्रेस वार्ता करते हुए किसान संघ के प्रदेश महामंत्री रामवीर सिंह ने बताया कि आज किसान की लागत बढ़ने के कारण किसान घाटे की खेती कर रहा है। भारतीय किसान संघ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी वह बात याद दिलाने के लिए जिसमें उन्होंने कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय किसान संघ एक गर्जना रैली करने जा रहा है। जिसमें पूरे देश से लाखों किसान इकट्ठे होकर भारत सरकार को नींद से जगायेंगे।

किसानों की हालत अति दयनीय

उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में वह प्रदेश में आई है तब से किसानों का बुरा हाल है। इस देश में किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने सभी मीडिया के माध्यम से किसानों से अपील करते हुए रैली को कामयाब बनाने के लिए न्योता दिया। सभी किसानों ने रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी शुगर मिल 1 महीने से चल रहे हैं लेकिन हरियाणा सरकार ने आज तक ना तो गन्ने का भाव निर्धारित किया और ना ही भुगतान शुरू किया है। जिससे किसानों की हालत अति दयनीय होती जा रही है। उन्होंने।प्रदेश के मुख्यमंत्री से गन्ने के दाम जल्द से जल्द देने की बात कही।

ये भी पढ़ें : नगरपालिका व दमकल कर्मियों ने प्रदर्शन कर अग्निशमन विभाग के विलय का किया विरोध

 

 

ये भी पढ़ें :नपा प्रशासन ने राव तुलाराम चौक को करवाया अतिक्रमण मुक्त

ये भी पढ़ें : खेत में दवाई छिड़कने से 36 वर्षीय किसान की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE