हनुमान जन्मोत्सव सभी पानीपत की संस्थाओं का साझा कार्यक्रम : स्वामी ज्ञानानंद महाराज

0
136
Panipat News/Hanuman Janmotsav is a joint program of all the institutions of Panipat : Swami Gyananand Maharaj
Panipat News/Hanuman Janmotsav is a joint program of all the institutions of Panipat : Swami Gyananand Maharaj
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हनुमान जन्मोत्सव सभी पानीपत की संस्थाओं का साझा कार्यक्रम है। यह उद्घोषणा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने की महाराज श्री ने कहा कि पानीपत में हजारों संस्थाएं हैं। सैकड़ों जातियों में उपजातियां हैं, जो अपने अपने क्षेत्र अनुसार अपने-अपने परंपराओं के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, किंतु हनुमान जन्मोत्सव सबने एक साथ आकर एक साथ मना कर वर्ष 2019 से सद्भावना की एक नई मिसाल को कायम किया है। स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि पानीपत का यह उदाहरण आज पूरे देश भर में दिया जा रहा है।

पानीपत की इस बात का अनुकरण भी देश भर की संस्थाएं कर रही हैं

पानीपत की इस बात का अनुकरण भी देश भर की संस्थाएं कर रही हैं। यह बात पानीपत वासियों के लिए खुशी देने वाली है। इस अवसर पर स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने घोषणा की कि वह स्वयं भी पैदल चलेंगे। रथ केवल भगवान के लिए बनाया गया है और भगवान श्री हनुमान जी रथ पर बैठकर नगर यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हिंदू मुस्लिम सिख जैन अन्य संप्रदायों ने जिस प्रकार यात्रा का स्वागत किया वह अनुकरणीय हैं। इस अवसर पर विधायक महिपाल ढांडा, रमेश माटा कृष्ण रेवड़ी सुनील ग्रोवर सूरज दुरेजा,  संजय बंसल संदीप जिंदल, एडवोकेट मेहुल जैन, डॉ रमेश, अशोक नारंग, चमन गुलाटी, गजेंद्र सलूजा, सुभाष बठला, राजेंद्र गुप्ता, हरीश बंसल, राकेश बंसल, समीक्षा सेठी, सुरेंद्र भाटी आदि मौजूद रहे।

आम आदमी इस प्रकार ले सकता है यात्रा में भाग 

1. सालासर से आया हनुमान जी का झंडा उठाकर हनुमान जी की अगुवाई करके
2. हनुमान जी का नगर यात्रा के दौरान रथ खींचकर
3. हनुमान जी का पवित्र स्थान ग्रहण करके
4. 21 हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमान जी को पत्रक पर लिख अर्पित कर
5.भंडारा प्रसाद ग्रहण करके

यह भी पढ़ें : नकली वीजा दिखा कर लाखों रुपए की धोखाधडी करने का एक आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE