किसान भवन पानीपत पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है सोनू मालपुर : सुधीर जाखड़

0
114
  • मौजूदा प्रधान सोनू मालपुर पर लगे किसान भवन के पैसे हड़पने के आरोप
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) जिला पानीपत के पदाधिकारीयों द्वारा सेक्टर 25 स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए भाकियू ज़िलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने कहा कि पिछले लगभग 40 सालों से बने हुए किसान भवन पर कुछ लोग कब्ज़ा करने की मंशा पाले हुए हैं और इस षड़यंत्र को कार्यकाल बढ़वाने के नाम पर सफल करना चाहते हैं, जिसके लिये सीधे तौर पर आज किसान भवन पानीपत का प्रधान सोनू मालपुर ज़िम्मेदार है, जो अपनी पुरानी आपराधिक हिस्ट्री के डर का खौफ दिखा कर सपना संजोये हुए है।

1 अप्रैल 2023 को किसान महापंचायत बुलाई

भाकियू ज़िलाध्यक्ष ने बताया कि पिछले कई दशकों से किसान भवन का प्रधान हर बार अलग अलग ब्लॉक से 2-2 साल के लिये प्रधान बनाने प्रथा बनी हुई है, ताकि इस भवन पर व्यक्ति विशेष का कब्ज़ा ना हो सके। हमारे बड़े- बुजुर्गों द्वारा काफी सोच समझकर इसको लागू किया गया था, लेकिन मौजूदा किसान भवन का प्रधान सोनू मालपुर इसका कार्यकाल 5 साल बढ़वा कर इस पर कब्ज़ा करने की फिराक में है और इस एजेंडे को लेकर वो पूरी तैयारी में है, जिसका कड़ा विरोध जिला ही नहीं, प्रदेश भर के किसान करेंगे और 1 अप्रैल 2023 को किसान महापंचायत बुलाई गई है है, जिसमें भारी संख्या में लोग भाग लेंगे और इसका विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर जिला संगठन सचिव रामबीर झट्टीपुर, युवा जिला अध्यक्ष नदीम ग़ुज्जर, जिला पार्षद प्रतिनिधि जस्सा कादियान, ब्लॉक समिति मेंबर निशान बिंझोल, जिला सचिव राजू मलिक, मराठा भीम सिंह आदि किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : नकली वीजा दिखा कर लाखों रुपए की धोखाधडी करने का एक आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE