आज धूम धाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव 

0
79
Panipat News/Hanuman birth anniversary will be celebrated today
Panipat News/Hanuman birth anniversary will be celebrated today
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल को बहुत ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। यह नगर यात्रा भीमगोडा मंदिर से लेकर देवी मंदिर पहुंचेगी। नगर के सभी लोग हमारे साथ नगर यात्रा करेंगे। विभिन्न तरीकों से सभी लोग इसमें कहीं न कहीं जुड़े हुए है। सबको रोशनी फाउंडेशन महिला विंग की अध्यक्षा आरती शिंगला ने बताया कि बहुत सी महिलाएं हमारे साथ सहयोग कर रही हैं। यह एक बहुत ही अदभुद प्रयास है ।नारी शक्ति हमेशा से बहुत से कार्य एकता में रह कर करती आई है। इस संदर्भ में एसडीवीएम स्कूल में बैठक आयोजित की गई। प्रिंसिपल शिवानी कंदोला का पूरा सहयोग रहा।

56 भोग हनुमान जी को लगाए जाएंगे

इस बार भी रश्मि अग्रवाल सहसंयोजिका और मोना शर्मा ने पूरी कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा स्कूटी चलाने वाली महिलाएं हमारे साथ चलें। इन सभी को एकत्रित करके सभी साथ चलेंगे। यह नजारा अपने आप मैं पूर्ण होगा। साथ ही सुनीता गोयल सहसंयोजिक ने भी पूरा साथ दिया 56 भोग हनुमान जी को लगाए जाएंगे। पूजा तुली, अनीता तुली, रीतू विज, सविता गुप्ता, रीतू गुप्ता, मंजूल आहुजा, अंजूबाला, कुसुमलता, वर्षा गोयल, कान्ता गर्ग, श्रुति अग्रवाल, नीनू गुप्ता, ज्योति गोयल, सुनिता गोयल, संध्या गर्ग, ज्योत्सना, मोनिका बतरा, निशा श्रॉफ, अनीता अरोड़ा, सुनीता खोसला आदि 56 भोग लगाएंगी और स्कूटी चलाएंगी।
SHARE