गोल्ड मेडलिस्ट नवीन दलाल का चयन पैरा आर्चरी वल्र्ड चैंपियनशिप में हुआ

0
315
Gold medalist Naveen Dalal selected in Para Archery World Championship
Gold medalist Naveen Dalal selected in Para Archery World Championship
  • सैनिक स्कूल सिंघपुरा कि आर्चरी अकादमी के आर्चर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट नवीन दलाल का चयन पैरा आर्चरी वल्र्ड चैंपियनशिप में हुआ
    आज समाज डिजिटल ,रोहतक, 5 अप्रैल:
    स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया जिसका पहला ट्रायल ओरंगाबाद (महाराष्ट्र) और दूसरा ट्रायल साई सेंटर सोनीपत में सम्पन्न हुआ जिसमें सैनिक स्कूल सिंघपुरा रोहतक की आर्चरी अकादमी के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट नवीन दलाल का चयन पैरा आर्चरी वल्र्ड चैंपियनशिप में हुआ है, जोकि चेक रिपब्लिक व एशियाई गेम चाइना में होंगे। ऐतिहासिक रूप से तींरदाजी का उपयोग शिकार और युद्ध के लिए किया जाता रहा है। लेकिन आधुनिक समय में यह मुख्य रूप से एक प्रतिस्पर्धी खेल और मनोरंजक गतिविधि बन गया है, यह शब्द लैटिन आर्कस से आया है जिसका अर्थ है धनुष।

इस अवसर पर सैनिक स्कूल के डायरेक्टर अशोक दलाल व श्रीमती रेखा दलाल व आर्चरी कोच संजय सुहाग (ओलंपिक कोच)और सुनील कोच ने उनका सैनिक स्कूल आर्चरी अकादमी में पहुंचने पर स्वागत किया। पैरा आर्चर नवीन दलाल रोहतक तहसील में बतौर पटवारी के पद पर कार्यरत है। उनकी इस उपलब्धि पर पटवार कानूनगो एसोसिएशन और और सैनिक स्कूल ने उनका तहेदिल से स्वागत किया ।

प्रतियोगितायों में जीत के लिए शुभ कामनाएं दी: अशोक दलाल

सैनिक स्कूल के डायरेक्टर अशोक दलाल ने उन्हें आगे होने वाली प्रतियोगितायों में जीत के लिए शुभ कामनाएं दी और उनका हौसला बढ़ाया ताकि वे अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके। इन उपलब्धियों में उनके आर्चरी कोच संजय सुहाग व सुनील कोच का विशेष योगदान रहा है।

यह भी पढ़ें : भवन में मिला युवक का शव,हत्या की जताई आशंका

यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान

यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE