HomeहरियाणापानीपतGuru Gorakhnath Memorial Day : संतों और महापुरुषों के बतायेंगे मार्ग का...

Guru Gorakhnath Memorial Day : संतों और महापुरुषों के बतायेंगे मार्ग का अनुसरण करें युवा : अनूप जोगी

Aaj Samaj, (आज समाज),Guru Gorakhnath Memorial Day, पानीपत : संतों और महापुरुषों ने जो मार्ग अपनाया युवाओं को उनका अनुसरण करना चाहिए। अखिल भारत वर्षीय जोगी नाथ समाज के राष्ट्रीय महा मंत्री अनूप जोगी हल्का इसराना के गांव उरलाना कलां और गांव थिराना में करनाल में गुरु गोरखनाथ स्मृति उत्सव दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय सम्मान समारोह का न्यौता देने पहुंचे अनूप जोगी जोगी समाज की ग्रामीण बैठकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा जोगी समाज बहुत ही गरीब और पिछड़ा हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार से निवेदन किया कि कि जोगी समाज हरियाणा में किसी समाज के आरक्षण में हिस्सा नहीं मांगता वह तो हरियाणा में अपने लिए एसटी वर्ग बनाने की मांग करता है।

मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होंगे

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होंगे। वरिष्ठ अतिथि करनाल लोकसभा सांसद  संजय भाटिया, ओर अध्यक्षता महंत बाबा बालक नाथ सांसद लोकसभा अलवर एवं अस्थल बोहर पीठ और मस्त नाथ विश्व विद्यालय रोहतक के वाईस चांसलर होंगे। इस अवसर पर संत महात्माओं एवं डेरो के साधु सन्यासी भी मौजूद होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय महा मंत्री संगठन दयानंद जोगी राष्ट्रीय सह संगठन सचिव रामेहर जोगी, ज़िले सिंह, महावीर सिंह, कृष्ण जोगी,महा सिंह, धर्मवीर सिंह जोगी  केहर सिंह जोगी, सत्यनारायण,कैरनल सिंह, प्रदीप जोगी, सुरेन्द्र सिंह, रविन्द्र नाथ,सुभाष जोगी चिढ़ाना जोगी, महीपाल जोगी, कर्ण सिंह जोगी, जयभगवान जोगी आदि आदि मौजूद थे। 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चंडीगढ़ में उनके आवास पर  जोगी समाज का प्रतिनिधिमंडल मिला था ओर अपनी 14 मांगों का एक मांग पत्र सौंपा गया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी से भारी उम्मीद है कि इनकी सभी मांगों पर विचार कर उनको लागू करेगा
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular