(Panipat News) पानीपत। सेक्टर 23 टीडीआई में पार्क, ग्रीन बेल्ट ,सड़क और यूडीलैंड को बेचे जाने के मामले में आज जन आवाज सोसाइटी के सदस्य जोगेंद्र स्वामी के नेतृत्व में डीटीपी कार्यालय के बाहर पहुंचे और टीडीआई मलिक के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इस मामले में जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद एवं प्रधान जन आवाज सोसाइटी ने कहा कि यह भ्रष्ट अधिकारी और पूंजीपति मिल करके हमारे आने वाले भविष्य को कुचलना चाहते हैं। इन अधिकारियों के मिली भगत से पार्क, ग्रीन बेल्ट, यूडीलैंड और रास्तों को बेचे जाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा 25 जून को डीटीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके टीडीआई में हुई फर्जी रजिस्ट्री की कुछ कॉपियां डीटीपी के साथ-साथ निदेशालय को भी भेजी गई थी, लेकिन विभाग द्वारा उस पर कोई अमल नहीं किया गया बाद में हम लोगों ने नगर निगम द्वारा टीडीआई मालिक और भू माफियाओं के साथ मिली भगत करके फर्जी तरीके से बनाई गई पार्क, ग्रीन बेल्ट और यूडीलैंड की प्रॉपर्टी आईडी आयुक्त नगर निगम को दी गई थी लेकिन नगर निगम द्वारा भी कमेटी गठित करने की बात कह कर इस भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों को बचाने का ही कार्य किया जा रहा है।
यह मामला षड्यंत्र के तहत गिरोहबंदी, जालसाजी, धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी जमीन बेचने का संगीन मामला बनता है। जब तक इस भ्रष्टाचार में शामिल लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज नहीं हो जाता और यहां की रजिस्ट्री रद्द नहीं होती उनका यह आंदोलन जारी रहेगा और आने वाली सप्ताह में वह उपायुक्त पानीपत और उसके बाद महानिदेशक कंट्री टाउन प्लानिंग विभाग चंडीगढ़ के कार्यालय पर भी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। इस अवसर पर रंजीत भोला, डीपी ग्रोवर, सरदार कवलजीत सिंह, गोविंद सैनी, बलराज जांगड़ा ,नरेश वर्मा ,विक्की शर्मा, मनोज कुमार ,दीपक स्वामी , सरदार बलबीर सिंह , जितेंद्र कन्डेला ,फूल सिंह,नरेश गुप्ता, सोनू पंडित, कुलदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।