Panipat News : आईबी कॉलेज में ड्रग एब्यूज अवेयरनेस प्रोग्राम

0
194
Drug Abuse Awareness Program in IB College

(Panipat News) पानीपत। आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ” यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब” के द्वारा एक ड्रग एब्यूज अवेयरनेस प्रोग्राम पर एक सेमिनार व नशा मुक्त शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का शुभ आरंभ डॉ. मनीषा, अतुल एडोलिसेंट काउंसलर ऑफ सिविल हॉस्पिटल पानीपत, प्रिंसिपल आई बी पीजी कॉलेज डॉ अजय कुमार गर्ग, कन्वीनरऑफ़ यूथ अगेंस्ट ड्रग क्लब प्रो.अजय पाल सिंह, डॉ. सुनित शर्मा हेड ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, डॉ.निधान सिंह व डॉ. विक्रम के द्वारा द द्वीप प्रज्वलन के साथ इस सेमिनार का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि देश की चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज एकजुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि ना कभी समुदाय, परिवार, मित्र बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त करेंगे क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। मुख्य अतिथि अतुल( एडोलिसेंट हेल्थ काउंसलर) , डॉक्टर मनीषा (एडोलिसेंट हेल्थ काउंसिल ) सिविल हॉस्पिटल पानीपत रहे। अतुल एडोलिसेंट हेल्थ काउंसलर द्वारा बच्चों को नशा मुक्ति पर शपथ दिलाई। इस मौके पर कॉमर्स वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुनीत शर्मा, डॉक्टर विक्रम द्वारा भी अपने विचारों को साझा किया गया। इस सेमिनार के मंच संचालन में प्रोफेसर रितिका का मुख्य योगदान रहा और इस आयोजन को सफल बनाने में यूथ अगेंस्ट ड्रग क्लब के अन्य सदस्य डॉ. शर्मिला यादव, डॉ.निर्मला, प्रो. रितिका जताना, प्रो. सोनिया विरमानी का मुख्य योगदान रहा। इस प्रतियोगिता में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।