Ganga Dussehra of Jyestha Month : ज्येष्ठ माह के गंगा दशहरे पर श्रद्धालुओं ने यमुना में लगाई श्रद्धा की डुबकी, लगा जाम

0
103
Panipat News/Ganga Dussehra of Jyestha Month
Panipat News/Ganga Dussehra of Jyestha Month
Aaj Samaj (आज समाज),Ganga Dussehra of Jyestha Month,पानीपत :मंगलवार को ज्येष्ठ माह की दशमी के दिन गंगा दशहरे के शुभ अवसर पर यमुना नदी में स्नान करने वालो की पूरा दिन लाईन लगी रही। और यमुना पुल पर मेले में भंडारे व छबीलो का भी आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में स्नान कर पूजा अर्चना कर सुख शान्ति की कामना की। ज्येष्ट माह की दशमी के दिन गंगा दशहरे के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं दूर-दराज से निजी व किराए के वाहनों से यमुना नदी पर पहुंचे और पूरी आस्था  के साथ तपती गर्मी व लू के थपेड़ों के बीच श्रद्धालुओं ने जमकर यमुना में स्नान कर पूजा अर्चना की और मेले में जमकर खरीददारी की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने यमुना की रेती के तरबूज व खरबूजे का भी पूरा आनंद उठाया और बच्चों ने झूलो मे झूलकर यमुना नदी पर नहाने के बाद जमकर आनंद लिया। यह सिलसिला पूरा दिन चलता रहा।
  • श्रद्धालुओं की भारी संख्या देख महिला पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा, पुलिस की चप्पे-चप्पे पर रही नजर
  • आज तक पहले नहीं पहुंचे इतने श्रद्धालु व वाहन, कई वर्षों का टूटा रिकार्ड

इस दिन गंगा व अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों का नाश होता है

जलमाना गांव स्थित लक्ष्मी नारायण विद्यापीठ के संचालक व नैशनल अवार्डी पंडित हवा दत्त कौशिक  ने बताया ज्येष्ठ माह की दशमी के दिन गंगा दशहरे के स्नान का विशेष महत्व है। इस दिन यमुना नदी में स्नान करने के बाद दान करने से बहुत बडे पुण्य की प्राप्ति होती है और और भगवान की विशेष कृपा रहती है। उन्होने बताया कि इस ज्येष्ट माह की दशमी के दिन गंगा दशहरे को लोग स्नान करने के बाद दान करते है। और जगह-जगह पानी की छबीले लगाते है जिससे बहुत बडे पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन गंगा व अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है। पंडित हवा दत्त कौशिक ने बताया कि आज के दिन गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था जिस कारण इस दिन को गंगा दशहरा कहा जाता है।

 

Panipat News/Ganga Dussehra of Jyestha Month
Panipat News/Ganga Dussehra of Jyestha Month

भारी भीड़ को देख, सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस की रही पैनी नजर

ज्येष्ट माह की दशमी के दिन गंगा दशहरे के शुभ अवसर पर यमुना नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का पूरा दिन जमावड़ा लगा रहा,जिससे पानीपत हरिद्वार रोड पर जाम लगने  से दूर-दूर से आए श्रद्धालु जाम में फंस गए। वाहनों की लंबी कतार को देखकर पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और बडी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाने की कोशिश की। भारी संख्या में भीड़ को देखकर सनौली खुर्द थाना पुलिस ने यमुना नदी पर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी, इतना ही नहीं बल्कि महिला पुलिसकर्मियों ने स्वयं मोर्चा संभाला, ताकि स्नान करने के लिए दूर दराज से आई महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे।

वाहन चालकों ने हर वर्ष की तरह अबकी बार भी बढ़ाया किराया

श्रद्धालुओं की भीड को देखकर वाहन चालकों ने हर वर्ष की तरह  किराया बढा दिया। लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हुई। बल्कि बढा किराया देकर भी श्रद्धालु पूरा दिन स्नान करने आते रहे। बताया जाता है कि पानीपत से यमुना पुल तक 20 रुपए और सनौली खुर्द से 15 रुपए किराया लगता था। लेकिन श्रद्धालुओं की भारी संख्या देखकर वाहन चालकों ने यमुना नदी में स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं से पानीपत से यमुना पुल तक 50 रूपए और सनौली से यमुना पुल तक 20 रुपए तक किराया लिया। जिस कारण वाहन चालकों की जमकर चांदी हुई।

वाहनों की लम्बी कतार होने से पैदल यमुना में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु

गंगा दशहरे के शुभ अवसर पर यमुना नदी में स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि वो हर वर्ष ज्येष्ट माह की दशमी के दिन गंगा दशहरे पर यमुना नदी में स्नान करने के लिए आते है। लेकिन आज तक उन्होंने अपने जीवन काल में पहले कभी इतने श्रद्धालुओं की संख्या व वाहनों की लंबी कतार नहीं देखी और ना ही इस प्रकार जाम में फंसा रहना पडा। उन्होने बताया कि अबकी बार तो वाहनों को करीब 3 किलोमीटर दूर रोकर पैदल ही पैदल यमुना नदी में स्नान करने के लिए जाना पडा है।

 

 

Panipat News/Ganga Dussehra of Jyestha Month
Panipat News/Ganga Dussehra of Jyestha Month

आज तक नहीं हुई इतनी भीड

ज्येष्ठ माह की दशमी के दिन गंगा दशहरे के शुभ अवसर पर यमुना नदी में स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि वो हर वर्ष ज्येष्ट माह की दशमी के दिन गंगा दशहरे पर यमुना नदी मे स्नान करने के लिए आते है। लेकिन आज तक उन्होंने अपने जीवन काल में पहले कभी इतने श्रद्धालुओं की संख्या व वाहनों की लंबी कतार नहीं देखी और ना ही इस प्रकार जाम में फंसा रहना पडा। उन्होंने बताया कि अबकी बार तो वाहनों को दूर रोकर पैदल ही खेतों के रास्ते यमुना नदी में स्नान करने के लिए जाना पडा है।

जगह-जगह लगी मीठे पानी की छबील व भंडारे

ज्येष्ट माह की दशमी के दिन गंगा दशहरे के पावन पर्व पर जहां श्रद्धालुओं की खासी भीड़ नजर आई। वही उनकी सेवा करने वाले श्रद्धालु भी पीछे नहीं रहे और यमुना पुल से सनौली खुर्द तक तो करीब 10 जगह मीठे पानी की छबीले श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने के लिए लगाई ही गई थी। यमुना पुल पर हनुमान मंदिर में पानीपत के न्यू रमेश नगर निवासी बाला जी परिवार की और से माहबीर भगत के नेतृत्व में जितेन्द्र,महाबीर शर्मा, वेदपाल राठी, चेतन शर्मा, मंजीत नारा, संजू हलवाई आदि ने 9 वें विशाल भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। साथ में यमुना पुल के पास व पानीपत हरिद्वार रोड रोड से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते मे पड़ने वाले गांवों के बस अड्डे पर मीठे पानी की छबीले लगी हुई दिखाई दी। और श्रद्धालुओं ने जमकर मीठा व ठंडा जल पीकर अपनी प्यास बुझाई।

SHARE