HomeहरियाणापानीपतFree Eye Checkup Camp : जिला पार्षद ने लगाया कवी गांव में...

Free Eye Checkup Camp : जिला पार्षद ने लगाया कवी गांव में आंखों का फ्री कैंप

Aaj Samaj (आज समाज), Free Eye Checkup Camp, पानीपत :  वार्ड -2 से जिला पार्षद रणदीप बेनिवाल की ओर से कवी गांव में मंगलवार को गांव की धर्मशाला में आंखों का फ्री चैकअप कैंप लगाया गया। जिसमें गांव के 200 मरीजों की आंखों का फ्री चैकअप करके उन्हे फ्री दवाइयां दी गई और 9 लोगों का चयन उनकी आंखो की सर्जरी के लिए किया गया। कवि गांव की धर्मशाला भवन परिसर में सोमवार को लगाए गए आंखों के केंप में डॉक्टर प्रेम कुमार अस्पताल पानीपत के डॉक्टरों ने गांव के करीब 200 मरीजों की आंखो का चैकअप किया गया। इनमें से 23 लोगो को मोतियांबिंद की शिकायत पाई गई और 9 महिला व पुरुषों को आंखों की सर्जरी के लिए चुना गया। सवेरे 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक लगे इस कैंप में गांव के लोगो ने काफी रूचि दिखाई। जिस भी मरीज की आंखे बनने लायक नहीं थी। उन्हे फ्री दवाईयां वितरित की गई।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular