Forest Department Panipat : जिले को हरा भरा बनाने को लेकर वन विभाग लगायेगा 3 लाख 78 हजार 250 पौधे

0
177
Panipat News/Forest Department will plant 3 lakh 78 thousand 250 saplings
Panipat News/Forest Department will plant 3 lakh 78 thousand 250 saplings

Aaj Samaj (आज समाज),Forest Department Panipat, पानीपत : जिले को हरा भरा बनाने के लिए वन विभाग द्वारा 90 किस्मों के 3 लाख 78 हजार 250 पौधे लगाये जायेंगे। विभाग मानसून की पहली बारिश के बाद पौधारोपण का कार्य प्रारंभ कर देगा। पौधा रोपण में औषधीय पौधे, फल देने वाले, छाया देने वाले व लकड़ी देने वाले पौधे मुख्य रूप से लगाए जाएंगे। उपायुक्त वीरेद्र कुमार दहिया ने बताया कि पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पौधारोपण जरूरी है। पौधे हवा को शुद्ध करते हैं ,पानी का संरक्षण करते हैं जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं व मिट्टी को संरक्षित करने के अलावा पर्यावरण को कई अन्य तरीकों से लाभान्वित करते हैं। उपायुक्त ने बताया कि पेड़ हवा से कणों को फिल्टर भी करते हैं, इस प्रकार इसे स्वच्छ और जहरीले पदार्थों से मुक्त बनाते हैं। हमें पौधारोपण तो करना ही चाहिये साथ ही साथ उनकी परवरिश भी करनी चाहिये।

 

  • मानसून की पहली बारिश के बाद होगा पौधारोपण का कार्य शुरू
  • ढाई लाख पौधे नि:शुल्क वितरित करेगा विभाग
  • औषधीय, फल और छाया देने वाले पौधों पर रहेगा विभाग का जोर

 

मानसून आने के बाद पौधारोपण किया जाएगा

उपायुक्त ने बताया कि पंचायती जमीन, मुख्य मार्ग, स्कूल, कॉलेज,तालाब शमशान घाट,खेल के मैदान, सरकारी शिक्षण संस्थान आदि में मानसून आने के बाद पौधारोपण किया जाएगा, पौधारोपण में पौधगिरि के तहत 75 हजार, जल शक्ति के तहत 1 लाख व 75 हजार पौधे नि:शुल्  दिए जाएंगे। जिला वन अधिकारी विजय लक्ष्मी ने बताया कि वृक्षारोपण जरूरी है क्योंकि जब हम पेड़ पौधे लगाएंगे तो ही हमें शुद्ध हवा आएगी व हम स्वस्थ रहेंगे। पेड़ पौधे ही वातावरण और जलवायु को नियंत्रित करते हैं। पौधे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और जानवरों द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं। ये फल, लकड़ी, फाइबर, रबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं। पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, विद्यालयों का भी सहयोग लिया जाएगा।

 

 

 

यह भी पढ़ें Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक ली करवट, सुबह कई इलाकों में धूलभरी हवाएं चली, विजिबिलिटी भी कम

यह भी पढ़ें Pakistan Coal Mines Clash: पाकिस्तान के कोहाट जिले में खूनी संघर्ष, 16 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

 

SHARE