Farewell Ceremony At IB PG College : आईबी पीजी कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित 

0
318
Panipat News/Farewell Ceremony At IB PG College 
Panipat News/Farewell Ceremony At IB PG College 
Aaj Samaj (आज समाज),Farewell Ceremony At IB PG College,पानीपत :  आईबी पीजी कॉलेज में एमए इंग्लिश फाइनल और बीए इंग्लिश ऑनर्स फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए एमए प्रीवियस और बीए इंग्लिश सेकंड ईयर ऑनर्स के विद्यार्थियों ने विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग उप-प्राचार्या डॉ रंजना शर्मा विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम व विभाग के अन्य सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और सभी दर्शकों का मनोरंजन किया। जिसके अंतर्गत युगल नृत्य, मेल, फीमेल सोलो और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विद्यार्थियों ने इस आयोजन में भिन्न-भिन्न गतिविधियों में भाग लेकर कार्यक्रम में रोचकता बनाए रखी।

मिस फेयरवेल प्रगति जोशी और अर्जुन को मिस्टर फेयरवेल

रैंप वॉक, प्रश्नोत्तरी, बैलून गेम, म्यूजिकल चेयर आदि ने बच्चों में उत्साह वर्धन किया। इस विदाई समारोह में एमए फाइनल से मिस फेयरवेल प्रगति जोशी और अर्जुन को मिस्टर फेयरवेल और बीए इंग्लिश ऑनर्स फाइनल ईयर से सोनम मिस फेयरवेल और जतिन मिस्टर फेयरवेल साथ ही मिस्टर पर्सनैलिटी विनय इंग्लिश ऑनर्स फाइनल ईयर और मिस पर्सनैलिटी ज्योति एमए इंग्लिश फाइनल ईयर का खिताब मिला। फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने अपने सभी प्राध्यापकों को सुंदर टाइटल के साथ सम्मानित किया। मंच संचालन एमए प्रीवियस से तानिया और काजल, बीए इंग्लिश ऑनर्स से रिया और कोमल ने किया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि वर्तमान समय बहुमुखी प्रतिभा का है और कॉलेज की यादें ऐसी यादें हैं जो जीवन पर्यंत हमारे लिए उपयोगी होती हैं।

महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी महत्व दिया जाता है

सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई देते हुए उन्होंने उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही उपप्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा ने विद्यार्थियों की मेहनत व लगन की प्रशंसा की। विभागाध्यक्षा प्रो. नीलम ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और साथ ही उन्हें साहित्य से जुड़े रहने और उसमें अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों ने अपने महाविद्यालय की शिक्षण पद्धति शिक्षकों का सहयोग एवं अपने आप को सौभाग्यशाली माना कि हमने ऐसे महाविद्यालय में प्रवेश लिया जहां पर पढ़ाई के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी महत्व दिया जाता है। कार्यक्रम में विभाग से प्रो. नीलम, डॉ. निधि, डॉ. नेहा, डॉ. स्वाति, डॉ. मधु शर्मा, डॉ. विनय, प्रो. सोनल , प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. प्रिया, प्रो. मंजू , प्रो. मंजिली , प्रो. स्माइली , प्रो. मंजू चंद, प्रो. रेखा और नॉन टीचिंग के सदस्य मौजूद रहे।
SHARE