उर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने गणतंत्र दिवस पर पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में फहराया तिरंगा

0
201
Panipat News/Energy Minister Ranjit Singh hoisted the tricolor at Shivaji Stadium in Panipat on Republic Day
Panipat News/Energy Minister Ranjit Singh hoisted the tricolor at Shivaji Stadium in Panipat on Republic Day
  • बिजली के क्षेत्र में आत्म निर्भर बना हरियाणा: उर्जा मंत्री
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आयोजित किए गए जिला स्तरीय समारोह में उर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फरहराया। उर्जा मंत्री ने समारोह में उपस्थित नागरिकों एवं स्कूली बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने जिलावासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिजली के क्षेत्र में आज प्रदेश पूरी तरह से आत्म निर्भर बनता जा रहा है। प्रदेश में 5700 ऐसे गांव हैं जहां 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है जो 84 प्रतिशत है जो एक प्रकार से कीर्तिमान है। प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र में बड़े स्टेट के रूप में उभर कर दूसरे नबर पर पहुंच गया है।

हरियाण खेलों में लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहा है

गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल औद्योगिक क्षेत्र का हब बन गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा आबादी के हिसाब से भले ही छोटा हो लेकिन यहां का हर 10 वां सैनिक सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर रहा है। उर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में हम धीरे-धीरे आत्म निर्भर बन रहे हैं। सरकार की योजनाओं और आधुनिक तकनीक से किसान सम्पन्नता की और कदम बढ़ा रहा है। हरियाण खेलों में लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आबादी के हिसाब से ओलंपिक हो या अन्य बड़े खेेल मुकाबले सभी में हरियाणा के खिलाडिय़ों का जलवा देखने को मिलता है। इस मौके पर उन्होंने आजादी के परवानों को नमन कर कहा कि आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं यह उन्हीं की बदौलत है। जिला सत्र एवं न्यायधीश सुदेश शर्मा ,उपायुक्त सुशील सारवान ने उर्जा मंत्री रणजीत सिंह जिला प्रशासन की और से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ.अर्चना गुप्ता जजपा के जिला अध्यक्ष सुरेश काला, भाजपा नेता हरपाल ढांडा, उपायुक्त सुशील सारवान, पुलिस अधीक्षक शशांक सावन, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, उपमंडल अधिकारी वीरेंद्र ढुल, नगराधीश राजेश सोनी, डीआरओ डॉ. राजकुमार भौरिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
SHARE