नौ किलो गांजा पत्ती सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
193
Panipat News/Drug smuggler arrested with nine kg of ganja leaves
Panipat News/Drug smuggler arrested with nine kg of ganja leaves
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने चौटाला रोड पर कार सवार एक नशा तस्कर को 9 किलो गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान आशीष पुत्र अनुप निवासी महम रोहतक के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सैल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक सफेद रंग की सेलेरियो कार से सनौली की और से चौटाला रोड होते हुए सिवाह की तरफ आएगा। कार में मादक पदार्थ होने की संभावना है।

कार की तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टे से गांजा पत्ती बरामद हुई

पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत चौटाला रोड पर बिजली बोर्ड सेक्टर 29 कट पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की सेलेरियो कार सनौली की और से आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम कार को नाके पर रोककर ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान आशीष पुत्र अनुप निवासी महम रोहतक के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के साथ वाली सीट पर रखे प्लास्टिक के कट्टे से गांजा पत्ती बरामद हुई। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 9 किलो ग्राम पाया गया।

शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाह न बनाया तस्कर 

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी आशीष के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ वह शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में गांजा पत्ती को बिहार से कम कीमत पर खरीद कर लाया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह सलेरियो कार को टैक्सी में चलाता है। करीब 10 दिन पहले वह बुकिंग लेकर बिहार के गोपालगंज गया था। वहा से वापिस आते समय रास्ते में राह चलते एक अज्ञात युवक से उसने कम कीमत पर उक्त गांजा पत्ती खरीद लिया। वह गांजा पत्ती को तस्करी करने के लिए कार से बुधवार को पानीपत आ रहा था रास्ते में चौटाला रोड पर पुलिस ने उसे गांजा पत्ती सहित पकड़ लिया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी आशीष को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
SHARE