Drug Smuggler Arrested in Panipat : पानीपत में 45 किलो 400 ग्राम गांजा पत्ती सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
228
Panipat News/Drug smuggler arrested with 45 kg 400 grams of ganja leaves in Panipat
Panipat News/Drug smuggler arrested with 45 kg 400 grams of ganja leaves in Panipat
  • एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सीआईए टू की टीम ने कुटानी रोड पर कार सवार एक नशा तस्कर को 45 किलो 400 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रमेश पुत्र रूपचंद निवासी डाबर कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम शुक्रवार को गश्त के दौरान कुटानी रोड पर पावर हाउस के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक सेंट्रो कार से गांव कुटानी की और से शहर की तरफ जाएगा। कार में मादक पदार्थ होने की संभावना है।

नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की

पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत कुटानी रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रमेश पुत्र रूपचंद निवासी डाबर कॉलोनी पानीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार की तलाशी ली तो डिग्गी में प्लास्टिक के कट्टे से गांजा पत्ती बरामद हुई। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 43 किलो 400 ग्राम पाया गया।

शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाना चाहता था आरोपी

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपी रमेश के खिलाफ थाना किला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में गांजा पत्ती को यूपी के मुजफ्फरनगर में आरिफ नाम के युवक से 2 लाख 25 हजार रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी गांजा पत्ती को तस्करी करने के लिए कार से शुक्रवार को पानीपत आ रहा था पुलिस टीम ने कुटानी रोड पर पावर हाउस के पास उसे गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया गहनता से पूछताछ करने व नशा तस्करों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी रमेश को शनिवार को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
SHARE