किसी भी अंजान को ओटीपी न दें, साइबर अटैक का खतरा: डीएसपी संदीप

0
423
Panipat News/Do not give OTP to any unknown: DSP Sandeep
Panipat News/Do not give OTP to any unknown: DSP Sandeep
  • पाइट में पुलिस की टीम ने साइबर सिक्‍योरिटी पर किया जागरूक

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

 

 

पानीपत : किसी भी अंजान व्‍यक्ति को ओटीपी न दें। बैंक भी किसी से ओटीपी नहीं मांगते। रुपयों से संबंधित किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। छोटी-छोटी सावधानियां बरतेंगे तो साइबर अपराधियों से बच सकेंगे। साइबर अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है। यह बात डीएसपी संदीप कुमार (साइबर एंड ट्रैफि‍क पानीपत) ने पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कही। वह यहां बीबीए के छात्र एवं छात्राओं के लिए आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप में संबोधित कर रहे थे। साइबर सिक्‍योरिटी एवं क्राइम पर जागरूक किया गया।

 

साइबर क्राइम एंड सिक्योरिटी के बारे में भी जागरूक रहने की सलाह दी

संदीप कुमार, विभाग अध्‍यक्ष रोहित गर्ग, सनी त्यागी (साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल एंड क्राइम इन्वेस्टिगेटर), अजय शर्मा (आइटी सिक्योरिटी विशेषज्ञ), समालखा एसएचओ सुनील कुमार, हन्‍नी सिंह, एएसआइ राणा प्रताप व अतुल गौतम ने दीप प्रज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संदीप कुमार व सनी त्‍यागी ने हैकिंग, आइडेंटिटी थेफ़्ट, वायरस डिस्क्रिमिनेशन, साइबर टेररिज्म, आननलाइन बैंकिंग फ्रॉड, स्पैम आदि के आदि के विषय में बताया। साथ ही इनके दुष्प्रभवों से भी अवगत कराया कि किस तरह साइबर क्राइम हमारे बिजनेस, इंफ्रास्ट्रक्टर, टेक्नोलॉजी को प्रभावित करता है। उन्होंने इसकी रोकथाम कि उपायों से भी छात्रों को अवगत कराया। रोहित गर्ग ने पढ़ाई के साथ साथ और अपने आपको साइबर क्राइम एंड सिक्योरिटी के बारे में भी जागरूक रहने की सलाह दी।

 

 

 

ये भी पढ़ें : साइबर क्राइम की रोकथाम व बचाव के लिए जागरुकता कैम्प आयोजित

ये भी पढ़ें : म्हारी पंचायत पोर्टल पर रहेगी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की पल-पल की अपडेट

Connect With Us: Twitter Facebook