आर्ट ऑफ लिविंग परिवार पानीपत चैप्टर द्वारा दिव्य भजन संध्या का आयोजन

0
147
Panipat News/Divine Bhajan evening organized by Art of Living Parivar Panipat Chapter
Panipat News/Divine Bhajan evening organized by Art of Living Parivar Panipat Chapter
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार पानीपत चैप्टर द्वारा यमुना एंक्लेव स्थित शिव मंदिर में दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या से पूर्व गुरु पूजा की गई गुरु पूजा आर्ट ऑफ लिविंग स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान व सुरेंद्र गोयल द्वारा करवाई गई। आर्ट ऑफ लिविंग के सुप्रसिद्ध सुमेरू संध्या गायक प्रवीण द्वारा गाए गए। मधुर भजनों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। उनके द्वारा गाए गए मधुर भजनों से श्रोतागण मंत्रमुग्ध हुए।

स्वामी द्वारा गाए गए भजनों का आनंद लिया

कार्यक्रम का आयोजन दीपक सिंघल के साथ-साथ सुरेंद्र गोयल, कुसुम धीमान, गीता गोयल, पूजा सिंघल, अंबिका अत्रि हरीश बंसल, नमन गोयल, संजीव मनचंदा, आशु मनचंदा डॉक्टर विकास इत्यादि के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर पानीपत आर्ट आफ लिविंग परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त करनाल आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे उन्होंने स्वामी द्वारा गाए गए भजनों का आनंद लिया।

समय रहते करवाएं रजिस्ट्रेशन

कार्यक्रम के उपरांत हरियाणा स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान ने जानकारी देते हुए कहा कि 20 अप्रैल से ऋषिकेश में एडवांस कोर्स का आयोजन किया जा रहा है जो भी लोग इस कोर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं, वह अपना रजिस्ट्रेशन समय रहते करवा कर इस अवसर का उचित लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई।
SHARE