सभी शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल पर 31 मार्च तक प्रोफाइल पूरी करने के लिए डीसी ने दिए निर्देश

0
166
Panipat News/DC gave instructions to all teachers to complete their profile on Diksha portal by March 31
Panipat News/DC gave instructions to all teachers to complete their profile on Diksha portal by March 31

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों को 31 मार्च तक दीक्षा पोर्टल पर प्रोफाइल पूरी करने को लेकर डीसी ने निर्देश दिए हैं। डीसी सुशील सारवान ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश पत्र के अनुसार प्रोफाइल में अपना ब्लाक, क्लस्टर एवं स्कूल के शिक्षकों को अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगी। सभी शिक्षक दीक्षा प्लेटफार्म के जरिए पूर्व में ऑनलाइन कोर्स किए गए हैं।

 

शिक्षकों को विभाग द्वारा ऑनलाइन कोर्स दिया जाएगा

डीसी सुशील सारवान ने बताया कि निपुण हरियाणा के अंतर्गत दीक्षा प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षकों को विभाग द्वारा ऑनलाइन कोर्स दिया जाएगा, जो उनके पढ़ाने के अभ्यास को प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा को बेहतर ढंग से छात्रों तक पहुंचाने में मदद करेगा। जिले भर मे 443 प्राइमरी स्कूल है, जिसमें 50 हजार से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन स्कूलों में लगभग 1700 प्राथमिक शिक्षक कार्यरत हैं। राजकीय स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देते हुए दीक्षा पोर्टल पर विद्यार्थियों के सिलेबस को डाला गया है। दीक्षा पोर्टल पर शिक्षक की आईडी बनाई गई है, जिसमें शिक्षक का डाटा फीड किया जाता है कि वह किस स्कूल में कौन-सी कक्षा को पढ़ा रहा है और किस शहर व जिले में कार्यरत है।

 

पोर्टल पर विद्यार्थियों की किताबें पीडीएफ के रूप में मौजूद

उन्होंने बताया कि दीक्षा पोर्टल पर विद्यार्थियों की किताबें पीडीएफ के रूप में मौजूद हैं। अगर स्कूल में एक समय किताबें उपलब्ध नहीं हो तो शिक्षक दीक्षा पोर्टल पर मौजूद पुस्तकों के सिलेबस को प्रोजैक्टर के माध्यम से पढ़ा सकता है। वहीं विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से पढ़ाए जाने को लेकर समय-समय पर विभाग की ओर से शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाती है। जिन शिक्षकों की प्रोफाइल 31 मार्च तक अपडेट नहीं हुई, वे शिक्षक विभाग द्वारा भविष्य में दी जाने वाली ट्रेनिंग में भाग लेने से वंचित रह सकते हैं।

अपडेट करनी होगी प्रोफाइल: बृजमोहन गोयल

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों को 31 मार्च तक दीक्षा पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट करने को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। 1 अप्रैल के बाद जो भी ऑनलाइन ट्रेनिंग होगी वह दीक्षा एप पर ही होगी। ऐसे में शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित समय में दीक्षा पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल अपडेट कर लें ताकि भविष्य में होने वाली ऑनलाइन ट्रेनिंग के दौरान प्राथमिक शिक्षकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : गरमी के मौसम में ऐसे करें बेबी केयर

 

SHARE