HomeहरियाणापानीपतDance Workshop : सिठाना में बीस दिवसीय नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ

Dance Workshop : सिठाना में बीस दिवसीय नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ

Aaj Samaj (आज समाज),Dance Workshop,पानीपत : हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिठाना में बीस दिवसीय नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा ने रिबन काटकर शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कोऑर्डिनेटर हरियाणा कला परिषद रजनी बेनीवाल ने की। मुख्य अतिथि प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुआ कहा कि छात्र जीवन में मेहनत ही सफलता का माध्यम है। अपनी प्रतिभा को पहचान कर किया गया प्रयास ही हमारे जीवन को निखार सकता है।

बच्चों की प्रतिभा को तराशने के लिए ये मुहिम सहायक साबित होगी

प्राचार्य ने बच्चों से बीस दिन में मन से सीखने की अपील की, ताकि इस कार्यशाला की सार्थकता बन सके। उन्होंने हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल के प्रयासों की सराहना भी की जिसमें ग्रामीण आँचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ये पहल की गई है। कार्यशाला कोऑर्डिनेटर रजनी बेनीवाल ने बताया कि हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित बीस दिवसीय कार्यशाला में हरियाणवी लोक नृत्य को सिखाया जाएगा। बच्चों की प्रतिभा को तराशने के लिए ये मुहिम सहायक साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में नृत्य कोरियोग्राफ़र बबलू प्रजापत द्वारा छात्रों को नृत्य की बारीकी सिखाई जाएगी। ताकि बच्चे अपने प्रदेश की संस्कृति से रूबरू हो सकें। इस अवसर पर स्कूल प्राध्यापक नरेंद्र मान, बिंदु, सुदेश, विपिन कुंडू, प्रदीप एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular