संजय चौक का नाम बदला तो सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस : संजय अग्रवाल

0
205
Panipat News/Congress will hit the streets if the name of Sanjay Chowk is changed: Sanjay Agarwal
Panipat News/Congress will hit the streets if the name of Sanjay Chowk is changed: Sanjay Agarwal
  • संजय अग्रवाल ने दी चेतावनी – यह भूल न करे भाजपा

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। पानीपत शहरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि जिस प्रकार से पानीपत शहरी विधानसभा के विधायक प्रमोद द्वारा संजय चौक का नाम बदलने का प्रस्ताव सौंपा गया है। यह बहुत ही निंदनीय कार्य है। क्योंकि 1980 के अंदर हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र एवं यूथ कांग्रेस के फाउंडर संजय गांधी पानीपत दौरे पर आए थे और हरियाणा के विकास के लिए पानीपत की धरती से अनेकों कार्य शुरू किए थे। जिस कारण पानीपत के इस जोक का नाम संजय गांधी चौक रखा गया था। जो आज आम बोलचाल की भाषा में संजय चौक के नाम से प्रसिद्ध है।जिसका नाम शहरी विधायक द्वारा बदलने की बात कही गई है। कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि यह बिल्कुल भी नहीं होने देंगे। पानीपत कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगी।

किसी भी अन्य चौक का नाम वंदे मातरम चौक रखें, कांग्रेस पार्टी साथ खड़ी होगी

वहीं कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने यह भी कहा कि आज पानीपत के अंदर हजारों की संख्या में ऐसे चौंक है। जिनका कोई भी नाम नहीं है उनका नाम रखा जाए। किंतु संजय चौक का नाम बदलने की भूल ना करें। मौजूदा सरकार पानीपत के किसी भी अन्य चौक का नाम वंदे मातरम चौक रखें जिस पर पानीपत कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी होगी। जिसका पूरा खर्चा संजय अग्रवाल अपनी जेब से देगा। परंतु संजय चौक का नाम नहीं बदलने देंगे कांग्रेसी नेता संजय अग्रवाल ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से आज पानीपत शहर के अंदर बढ़ते भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध एवं गंदगी को कम करने का काम होना चाहिए। परंतु मौजूदा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस प्रकार के स्थानों एवं जगहों के नाम बदलने का काम कर रही है। यह बहुत ही निंदनीय कार्य है। इसका पानीपत कांग्रेस पूर्ण रूप से बहिष्कार करती है।
SHARE