सिटीजन मोबाइल ऐप पर कर सकते है सिंगल यूज प्लास्टिक से संबंधित शिकायत : उपायुक्त सुशील सारवान

0
276
Panipat News/Citizens can complain related to single use plastic on mobile app: DC
Panipat News/Citizens can complain related to single use plastic on mobile app: DC

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत: भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक से संबंधित नागरिकों की शिकायत दर्ज करने के लिए सिटीजन मोबाइल एप फॉरकम्पलेंट मैनेजमेंट सिस्टम को लांच किया गया है। इसके माध्यम से कोई भी नागरिक सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकता हैं। उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले का कोई भी नागरिक इस मोबाइल एप को अपलोड करके शहर में प्लास्टिक वेस्ट को जलाने, प्लास्टिक कचरा पड़ा होने, निर्माण, वितरण, स्टॉक, सेल एवं उपयोग आदि की शिकायतें दर्ज करवा सकता है।

ऑनलाइन चालान करके उस शिकायत का निपटान करेगा

मोबाइल पर यह एप परिवार पहचान पत्र की आईडी से खुलेगा और पीपीपी से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। शिकायत दर्ज होते ही नगर निगम या सबंधित नगर पालिका के सुपरवाइजर के पास पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि शिकायत को गूगल मेप से जोड दिया गया है जिससे उस स्थान की जानकारी भी मिलेगी, जिस स्थान शिकायत की गई हैं। शहरी स्थानीय निकाय विभाग का सुपरवाइजर मौके पर पहुंच कर ऑनलाइन चालान करके उस शिकायत का निपटान करेगा।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE