Chief Minister Antyodaya Family Upliftment Scheme : पात्र परिवारों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : एडीसी

0
173
Panipat News/Chief Minister Antyodaya Family Upliftment Scheme
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का अवलोकन करती हुई एडीसी वीना हुड्डा

Aaj Samaj (आज समाज),Chief Minister Antyodaya Family Upliftment Scheme,पानीपत : सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।

 

योजनाओं की जानकारी देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है

जिलेभर में 15 मई तक सभी खंडों और शहरी क्षेत्रों में अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पीपीपी के माध्यम से चिन्हित परिवारों को आमंत्रित करते हुए योजनाओं की जानकारी देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एडीसी वीना हुड्डा ने कहा कि यह योजना प्रदेश में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में कारगर सिद्ध हो रहे हैं।

 

स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के लिए उत्साहित

उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेलों में 18 विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर ज्यादातर लोग रोजगार, स्किल डेवलपमेंट तथा स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि 9 मई को समालखा के बीडीपीओ कार्यालय में 216 चिन्हित पात्र परिवारों के लिए अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया। इसमें समालखा ब्लॉक में 216 परिवारों  में से 140 परिवारों के सदस्य तथा समालखा नगर पालिका क्षेत्र में 50 परिवारों में से 15 परिवारों के सदस्य पहुंचे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश में पुल से गिरी बस, 15 लोगों की मौत, कई घायल

यह भी पढ़ें :UP Kanpur News: बेटों की शिकायत लेकर थाने पहुंची बेबस मां के लिए थाना प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा ने जो किया वह काबिलेतारीफ

Connect With Us: Twitter Facebook

 

https://indiana2016.org/

 

SHARE