HomeहरियाणापानीपतChaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College : गांवों की किसी भी...

Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College : गांवों की किसी भी बेटी को नहीं रहने दिया जाएगा उच्च शिक्षा से वंचित : देवेंद्र कादयान

Aaj Samaj (आज समाज),Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College,पानीपत : चौधरी देवी लाल मेमोरियल कन्या पीजी महाविद्यालय सिवाह पानीपत के प्रधान देवेंद्र सिंह कादयान (प्रदेश संगठन सचिव जजपा) का कहना है कि पानीपत क्षेत्र के किसी भी गांव की बेटियों को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा, इसके लिए उन्होंने सिवाह में स्थित गर्ल्स कॉलेज में तैयारियां शुरू करवा दी हैं। उन्होंने कहा कि पूरे पानीपत में यह कॉलेज एकमात्र ऐसा कॉलेज है जो केवल लड़कियों को शिक्षित करने के लिए सन 2004 में स्थापित किया गया और आज ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट तक की शिक्षा का प्रकाश फैला रहा है।

 

रोजगार कौशल कोर्स आदि सुविधाएं छात्राओं को देने का संकल्प

देवेंद्र कादयान ने कहा जो छात्राएं 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर के बीए या बीकॉम करना चाहती हैं, उन्हें इस गर्ल्स कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए। उन्होंने कॉलेज की गतिविधियां और प्रोग्रेस को देखते हुए यह विचार किया कि इस कॉलेज की छात्राएं खेलों में नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं, नवागंतुक छात्राओं के लिए एक महिला कबड्डी कोच की नियुक्ति, छात्राओं के आने-जाने की सुविधा को देखते हुए बस की व्यवस्था, छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीमित समय में पूरे होने वाले रोजगार कौशल कोर्स आदि सुविधाएं छात्राओं को देने का संकल्प लिया है।

 

स्पेशल फीस कंसेशन व बेहतर सुविधाएं देने की घोषणा

इसके अलावा उप प्रधान खुशदिल कादियान, महासचिव लाभ सिंह कादियान, कोषाध्यक्ष सुदर्शन चुघ, समिति महासचिव जयप्रकाश कादयान ने भी यह आश्वासन दिया कि मेरिट में आने वाली छात्राओं के लिए तथा खेलों में जिला स्तर पर या राज्य स्तर पर मेडल आने वाली छात्राओं के लिए स्पेशल फीस कंसेशन व बेहतर सुविधाएं देने की घोषणा की। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सुमन लता ने भी यह बताया कि महाविद्यालय में आगामी सत्र के दाखिले के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और जो सुझाव मैनेजमेंट ने दिए हैं उन सभी को कॉलेज प्रधान देवेंद्र सिंह कादियान के सहयोग से जरूर पूरा करेंगे और किसी भी बेटी को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular